Advertisement

क्या चुराई थी चेतन भगत ने अपने इस हिट नॉवल की कहानी?

लेखक अनविता बाजपेयी ने जाने-माने लेखक चेतन भगत पर उनके साहित्य को चुराकर किताब में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.

चेतन भगत चेतन भगत
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST

बंगलुरु की रहने वाली एक राइटर अनविता वाजपेयी ने चेतन भगत पर साहित्यिक चोरी का आरोप लगाया है. ये आरोप भगत की किताब 'वन इंडियन गर्ल' को लेकर लगाए गए हैं. जिसको लेकर बाजपेयी ने बंगलुरु कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और कोर्ट ने 'वन इंडियन गर्ल' की बिक्री पर अस्थाई रूप से रोक लगाने का आदेश भी दे दिया है.

Advertisement

भगत ने लगाए गए साहित्यिक चोरी के आरोपों को खारिज किया है. दोनों लेखक आईआईटी और आईआईएम के भूतपूर्व छात्र हैं.

चेतन भगत ने भी कहा, नो मोर करप्शन

वाजपेयी ने बताया कि जनवरी 2014 में आईआईटी मद्रास में लॉन्च के वक्त उन्होंने अपनी किताब की एक कॉपी चेतन भगत को दी थी. महिला लेखक ने कहा, 'महेश दत्तानी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा वह उन चंद लोगों में से एक थे, जिन्हें मैंने किताब की एक कॉपी दी थी. मैंने उन्हें एक ईमेल लिखकर किताब पर उनकी राय मांगी थी. मैंने उनसे दरख्वास्त की थी कि वह किताब की एक प्रस्तावना लिख दें, लेकिन उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.

वाजपेयी ने फरवरी में चेतन भगत से किताब के प्रकाशन पर रोक लगाने और क्षतिपूर्ति के तौर पर 5 लाख रुपये की मांग की थी. चेतन के इसका जवाब ना देने पर जाने पर वाजपेयी ने कोर्ट का रुख किया. वहीं चेतन भगत ने तमाम आरोपों को सिरे से खिराज कर दिया है और साहित्य चोरी की बात को बेबुनियाद कहा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement