Advertisement

छपाक: एसिड विक्टिम के रोल के लिए ऐसे तैयारी कर रहीं दीपिका

बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण ने उनकी अपकमिंग फिल्म छपाक पर काम शुरू कर दिया है. यह फिल्म एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है.

दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण ने उनकी अपकमिंग फिल्म छपाक पर काम शुरू कर दिया है. यह फिल्म एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म में दीपिका लक्ष्मी का किरदार निभाती नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग अगले माह से शुरू कर दी जाएगी और इसमें विक्रांत मैसी भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म के साथ ही दीपिका प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू कर रही हैं.

Advertisement

फिल्म में दीपिका का पैसा लगा है और वह किरदार में ढलने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रही हैं. HT की एक रिपोर्ट के मुताबिक एसिड सर्वाइवर के किरदार में ढलने के लिए दीपिका खूब प्रैक्टिस कर रही हैं और उनकी कहानियों पर भी काम कर रही हैं. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि दीपिका ने वेबसाइट्स पर जा जा कर पहले वो वाकये पढ़े कि किस तरह से एसिड हमलों ने विक्टिम्स को प्रभावित किया.

जानकारी के मुताबिक, "वह उनकी जिंदगी के बारे में रिसर्च के लिए वीडियो तस्वीरें व हर वह मैटेरियल तलाश रही हैं जो इंटरनेट पर लक्ष्मी के बारे में उपलब्ध है. इस बारे में लक्ष्मी भी बहुत सपोर्टिव रही हैं और अपनी जिंदगी के सफर से जुड़ी वो चीजें दीपिका के साथ शेयर कर रही हैं जो कि पब्लिक डोमेन पर उपलब्ध नहीं हैं. दीपिका को डीवीडी और एक पेन ड्राइव भी दी गई है जिसमें 10 एसिड सर्वाइवर्स की कहानियों को जिक्र है."

Advertisement

बता दें कि दीपिका पादुकोण पिछले काफी वक्त से कोई फिल्म नहीं कर रही थीं. 25 जनवरी 2018 को रिलीज हुई फिल्म पद्मावत के बाद से दीपिका बड़े पर्दे पर नजर नहीं आईं हैं. खबरों की मानें तो वह अपनी शादी के लिए डेट्स फ्री रखना चाहती थीं. यही वजह है कि उन्होंने कोई प्रोजेक्ट साइन नहीं किया था. दीपिका ने नवंबर 2018 में रणवीर सिंह के साथ इटली के लेक कोमो में शादी की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement