Advertisement

Chhapaak Celebs Review: सेलेब्स ने की दीपिका पादुकोण-विक्रांत मैसी की एक्टिंग की तारीफ, इमोशनल हुए फैंस

छपाक में दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी ने उम्दा एक्ट‍िंग की है. फिल्म देखने के बाद सेलेब्स ने दोनों एक्टर्स की जमकर तारीफ की है. आइए जानें सेलेब्स और फैंस के रिएक्शन.

छपाक छपाक
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 09 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

फिल्म छपाक लोगों को प्रभावित कर रही है. दिल को छू लेने वाली कहानी और बेहतरीन एक्ट‍िंग ने लोगों का दिल जीत लिया है. फिल्म देखने के बाद अब सेलेब्स और फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं. गौरतलब है कि हाल ही में जेएनयू कैंपस में दीपिका पादुकोण के शामिल होने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी फिल्म छपाक को बॉयकॉट करने की मांग उठी. लेकिन इसके अपोजिट फिल्म को सेलेब्स और पब्ल‍िक के अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं. इसे दीपिका पादुकोण के करियर की बेस्ट मूवी बताया जा रहा है.

Advertisement

छपाक पर सेलेब्स के रिएक्शन

मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी छपाक में दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी ने उम्दा एक्ट‍िंग की है. फिल्म देखने के बाद सेलेब्स ने दोनों एक्टर्स की जमकर तारीफ की है. आइए जानें सेलेब्स और फैंस के रिएक्शन.

एक्टर नील नितिन मुकेश ने फिल्म के लिए लिखा, 'छपाक के प्रीमियर से बस अभी निकला हूं. यह अब तक की बेस्ट फिल्म है जिसने मेरे दिल-दिमाग को छू लिया है. मेघना गुलजार जी...यह नगीना है. बेहतरीन लेखन और डायरेक्शन. सभी की परफॉर्मेंस ब्रिलियंट. मैसी साहब, अमोल के रूप में आपकी सादगी चुंबक की तरह है.'

जैकी भगनानी ने लिखा, 'छपाक सिर्फ एक फिल्म ही नहीं है मगर सच्चाई है. एक जघन्य अपराध की और उससे लड़कर जीतने वाली एक बहादुर आत्मा की कहानी. दीपिका पादुकोण आपकी जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए हैट्स ऑफ और इज्जत. मैसी साहब आप अद्भुत थे. मेघना गुलजार का बेहतरीन काम.'

Advertisement

एक यूजर ने लिखा, 'एक चीख एक आवाज जो आपके दिल को बिखेर कर रख देगी.'

एक यूजर ने लिखा, 'छपाक बॉलीवुड की बेस्ट एवर प्रोड्यूस्ड मूवी है. एक संवेदनशील मुद्दे को सुगमता से दिखाया गया है. दिखाया गया है कि कैसे विपरीत परिस्थ‍ितयों के बावजूद कोई लड़की कैसे अपनी जिंदगी को चमका सकती है. यह आपको शुरुआत से लेकर अंत तक और गहराई में लेता जाएगा.'

एक और यूजर ने लिखा, 'दीपिका पादुकोण की फिल्म जो कि एक बेहद अहम मुद्दे पर है. दो साल बाद...शर्त लगा लो रोना आ जाएगा.'

जहां आधे से ज्यादा लोग फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं वहीं लोगों का एक तमगा ऐसा भी है जो फिल्म देखने के खिलाफ खड़ा है. कुछ लोगों ने फिल्म को नेगेटिव रिव्यूज दिए हैं.

कुछ यूजर्स ने लिखा, 'एक ही लय वाली, बस ज्ञान देने वाली सुस्त कहानी'

कुछ लोगों ने फिल्म को बॉयकॉट करने का भी समर्थन किया है. एक यूजर ने लिखा, 'छपाक और दीपिका पादुकोण को बॉयकॉट करें. वह एंटी-हिंदू गतिविधियों में शामिल हैं. जेएनयू के क्रिमिनल्स और वहां की प्रेसीडेंट आयुषी को हिम्मत देने गई थी दीपिका. उन्हें और सभी खान को यह दिमाग में बैठा लेना चाहिए कि उन्हें पैसा और शोहरत कौन देता है.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement