Advertisement

सेफ सेक्स के लिए क्रिस गेल और ड्वेन ब्रावो के चैंपियन सॉन्ग का हिंलिंग वर्जन जारी

सेफ सेक्स का संदेश देने के लिए क्रिस गेल और ड्वेन ब्रावो ने गाया चैंपियन गाने का नया वर्जन, देखें वीडियो.

क्रिस गेल और ड्वेन ब्रावो क्रिस गेल और ड्वेन ब्रावो
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

ड्वेन ब्राबो के 'चैंपि‍यन' गाना आपको याद होगा? अब इस सॉन्ग का नया वर्जन रिलीज किया गया है और भी मजेदार अंदाज में. इस वर्जन में ड्वेन और क्रिस सेफ सेक्स का संदेश देते रहे हैं.

'चैंपियन' गाने के इस नए वर्जन को हिंगलिश में रिलीज किया गया है. इस गाने के लिए इन क्रिकेटर्स और सिंगर्स ने स्कोर कंडोम के साथ हाथ मिलाया, जिसके जरिए सेक्स के दौरान कंडोम का यूज करने की सलाह दी गई है. गाने में ऐसा करने वाले का ही असली चैपिंयन है. इसका जिक्र ड्वेन ब्रावो ने गाने में इस लाइन का इस्तेमाल करके किया है, 'Why be a player when you can be a champion?'.

Advertisement

इस वीडियो में ड्वेन और क्रिस बोल्ड ड्रेस और इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस में डांसर्स के साथ भी थि‍रकते नजर आ रहे हैं. ये डांसर्स क्रि‍केटर्स के साथ चैंपियन सॉन्ग का सिगनेचर स्टेप करते दि‍ख रही हैं. इसके अलावा ड्वेन को इंडियन ठुमकों को लगाते देखना भी मजेदार है.

देखें 'चैंपियन' गाने का नया हिंगलिश वर्जन:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement