Advertisement

CID के प्रोड्यूसर के घर हुई चोरी, लाखों रुपये और गहने गायब

दुनियाभर के क्राइम सुलझाने वाले के अपने ही घर में डाका पड़ गया है. यह हादसा हुआ है मशहूर टीवी शो 'सीआईडी' के प्रोड्यूसर प्रदीप उप्पूर के साथ.

स‍ीरियल 'सीआईडी' का एक सीन स‍ीरियल 'सीआईडी' का एक सीन
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2017,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

मशहूर टीवी शो 'सीआईडी' के प्रोड्यूसर प्रदीप उप्पूर के घर चोरी हो गई है. खबरों के मुताबिक उनके घर से 12 लाख का सामान चोरी होने की बात सामने आई है.

वेबसाइट की खबर के मुताबिक प्रदीप ने 19 मई को जुहू पुलिस स्टेशन में अपने घर में हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई और इस रिपोर्ट के हिसाब से प्रदीप के घर 12 लाख का सामान चोरी होने की बात सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार रात प्रदीप की पत्नी की नजर खुली हुई अलमारी पर पड़ी. जब उन्होंने अलमारी के अन्दर रखे सामान को ढूंढा, उन्हें कुछ भी नहीं मिला. अलमारी में रखे पैसे और गहने गायब थे. उन्हें यकीन हो गया कि उनके घर पर चोरी हुई है.

Advertisement

'ACP प्रद्युमन' का खुलासा, अगले महीने से वापस आ रहा है CID

पुलिस को दिए बयान के अनुसार सबसे पहले प्रदीप की पत्नी वीणा की नजर गायब पैसों और गहनों पर पड़ी और फिर उन्होनें ही स्थानीय पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई.

उन्होंने पुलिस को बताया कि घर से 9 लाख रुपये कैश और करीब 3 लाख रुपयों के गहने गायब हुए हैं. पुलिस का कहना है कि वह सीसीटीवी की मदद से मामले की छानबीन कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement