
विश्व हिंदू परिषद द्वारा गुरुग्राम में स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा का शो रद्द करवा दिया गया था. इसके बाद कुणाल कामरा ने चिट्ठी जारी की है. उन्होंने पूछा कि कोई एक वीडियो दिखाएं, जहां मैंने हिंदू धर्म का अपमान किया हो. कुणाल ने कहा कि मैं तो सिर्फ सरकार पर तंज कसता हूं. इसमें हिंदू धर्म की बात कहां से आई? दरअसल, गुरुग्राम में कुणाल कामरा का शो होना था. जिसके विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने प्रशासन को चिट्ठी लिखकर कहा था कि शो का आयोजन ना होने दिया जाए, इससे सामाजिक सौहार्द्र खराब होगा.
स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा का गुरुग्राम में 17 सितंबर को शो होने जा रहा था. शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा और बताया कि गुरुग्राम के सेक्टर 29 में स्थित Studio Xo Bar में कुणाल कामरा का शो रखा गया है, जिसकी वजह से तनाव उत्पन्न हो सकता है. ऐसी स्थिति में ये शो को रद्द किया जाए.
कुणाल कामरा ने शो रद्द होने के बाद चिट्ठी जारी की है. इसमें विहिप से पूछा गया है कि हिंदुओं के अपमान की बात करते हैं तो कोई क्लिप या कोई शो हो तो मुझे दिखाओ. मैं सिर्फ सरकार पर तंज कसता हूं. इसमें हिंदू धर्म की बात कहां से आ गई.
कुणाल ने कहा कि मैं भगवान औऱ मेरे रिश्ते का वैसे तो कोई टेस्ट देना जरूरी नहीं समझता. मैं जोर से और गर्व से जयश्री सीता-राम और जय राधा कृष्ण कहता हूं. कामरा ने कहा कि में कुछ भी करूंगा, लेकिन अपनी मेहनत की ही रोटी खाऊंगा.
दरअसल, विहिप ने कुणाल कामरा के शो को रद्द कराने की मांग करते हुए कहा था कि 'कुणाल कामरा अपने शो में हिंदू देवी और देवताओं का मजाक उड़ाते हैं, जिसके कारणे कुणाल पर पहले भी मुकदमा दर्ज है. इसलिए इस शो के कारण गुरुग्राम में तनाव उत्पन्न हो सकता है. ऐसे में शो को तुरंत प्रभाव से रद्द/ कैंसिल किया जाए. अन्यथा विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता शो का विरोध-प्रदर्शन करेंगे. कार्यक्रम को रद्द करने के बाद इसकी जानकारी हमसे साझा करने की कृपा करें.
(इनपुट- आशुतोष)
ये भी देखें