Advertisement

कंफर्म: मुंबई में लगेगा बिग बॉस 13 का सेट, खास है लोकेशन बदलने की वजह

बिग बॉस के 13वें सीजन का आगाज सितंबर में होने की संभावना जताई जा रही है. इस बार शो में दर्शकों को कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे. शो की थीम हॉरर बताई जा रही है, साथ ही लोकेशन लोनावला से मुंबई शिफ्ट हो गया है.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:24 AM IST

बिग बॉस के 13वें सीजन का आगाज सितंबर में होने की संभावना जताई जा रही है. इस बार शो में दर्शकों को कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे. शो की थीम हॉरर बताई जा रही है, साथ ही लोकेशन लोनावला से मुंबई शिफ्ट हो गया है. स्पॉटबॉय ने अपनी रिपोर्ट में कंफर्म किया है कि बिग बॉस 13 का सेट मुंबई की फिल्म सिटी में लगेगा.

Advertisement

रिपोर्ट में कलर्स चैनल के अधिकारी के हवाले से बिग बॉस 13 के लोकेशन में बदलाव होने की पुष्टि की गई है. अधिकारी ने स्पॉटबॉय से बातचीत में कहा- ''हां, इस बार हम बिग बॉस फिल्म सिटी में कर रहे हैं. ये बस एक बदलाव की वजह से हो रहा है, जो कि जरूरी था. 12 साल गुजर गए हैं और हर बार हमने बेहतर किया है. इस बार भी हम शो को बड़ा और बेहतर बनाना चाहते हैं.''

खबरें हैं कि बिग बॉस का नया सीजन 29 सितंबर से ऑनएयर होगा और जनवरी के महीने में खत्म होगा. इस बार भी टीवी के सबसे बड़े कंट्रोवर्सियल शो को सलमान खान ही होस्ट कर रहे हैं. रिपोर्ट्स हैं कि सलमान खान को मेकर्स 403 करोड़ रुपये का भारी भरकम फीस दे रहे हैं. शो की टाइमिंग प्राइम टाइम में 9-10 बजे से खिसका कर रात 10-11 बजे करने की चर्चा है.

Advertisement

बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट के तौर पर अब तक कई स्टार्स के नाम सामने आ चुके हैं. इनमें आदित्य नारायण, देवोलीना भट्टाचार्जी, करण पटेल, दयानंद शेट्टी, मेघना मलिक, करण वोहरा, चंकी पांडे, महिमा चौधरी जैसे सितारों के नाम शामिल हैं. शो से जुड़ी तमाम नई अपडेट्स रोजाना बिग बॉस के फैनक्लब पर सामने आ रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement