Advertisement

सलमान खान के साथ दीपिका लॉन्च करेंगी 'बिग बॉस 10', देखें वीडियो

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 10 को सलमान खान संग दीपिका पादुकोण करेंगी लॉन्च. इस मौके पर दीपिका नजर आएंगी अपनी आने वाली हॉलीवुड फिल्म XXX: The xander cage के अंदाज में.

दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण
पूजा बजाज/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' के 10वें सीजन की लॉन्चिंग में सलमान खान के साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी. सलमान खान के साथ शूटिंग करते नजर आने के बाद से ही अफवाह थी कि दीपिका पादुकोण शो की पहली सेलिब्रिटी गेस्ट होंगी. लेकिन इस खबर की कलर्स चैनल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राज नायक ने पुष्टि कर दी है.

Advertisement

नायक ने ट्वीट किया, 'रोमांच अब शुरू हुआ है. अनुमान लगाइए, बिग बॉस की लॉन्चिंग पर कौन आ रहा है. 16 अक्टूबर को नौ बजे अपनी सीट बुक कीजिए अब! एक्सएक्सएक्स मूवी दीपिका पादुकोण.' उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें दीपिका दर्शकों से यह कहते हुए दिख रही हैं कि वह बिग बॉस के आगामी सीजन के लिए तैयार रहें. बिग बॉस का यह नया सीजन 16 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है.

क्लिप में पीकू स्टार दीपिका ने कहा, 'भारत के लोगों और सेलिब्रिटी के बीच कश्मकश में मैं शो में रोमांच और एक्शन का तड़का लगाऊंगी.'

आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण सलमान खान के इस रियलिटी शो में पहले भी आ चुकी हैं. पिछले सीजन में दीपिका बिग बॉस शो पर अपनी फिल्म तमाशा प्रमोट करने पहुंची थी. इसी दौरान दीपिका सलमान खान को शानदार अंदाज में प्रपोज करती भी नजर आईं थीं.

Advertisement


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement