Advertisement

सैक्रेड गेम्स में राजीव गांधी पर लगाए आरोपों का राहुल ने ऐसे दिया जवाब

नेटफ्ल‍िक्स की वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स में राजीव गांधी पर लगाए आरोपों का राहुल गांधी ने दिया जवाब.

राहुल गांधी राहुल गांधी
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST

नेटफ्ल‍िक्स की वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स में एक एपिसोड में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे. अब इन आरोपों का जवाब उनके बेटे और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ट्वीट के जरिए दिया है.

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है, "भाजपा या आरएसएस का मानना है कि अभिव्यक्त‍ि की स्वतंत्रता कानूनी तौर पर नियंत्रित होनी चाहिए. मेरा मानना है कि ये स्वतंत्रता एक मूलभूत लोकतांत्रिक अधिकार है. मेरे पिता देश की सेवा के लिए मरे और जिए हैं. एक काल्पनिक वेब सीरीज के किसी किरदार का विचार इसे कभी नहीं बदल सकता."

Advertisement

बता दें कि पश्‍च‍िम बंगाल के एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने सैक्रेड गेम्‍स के उस एपिसोड पर आपत्त‍ि जताई थी, जिसमें राजीव गांधी को नवाजुद्दीन के किरदार द्वारा 'फट्टू' बताया गया है. इसको अंग्रेजी सबटाइटल में आपत्‍त‍िजनक शब्‍द से अनुवादित किया गया है. 37 साल के कांग्रेस कार्यकर्ता राजीव सिन्‍हा ने पुलिस में इसकी शिकायत कर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की थी.

Sacred Games में राजीव गांधी की बेइज्‍जती से भड़का नेता, नवाज के खिलाफ शिकायत

दूसरी ओर दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें सैक्रेड गेम्‍स के कुछ सीन को आपत्तिजनक बताया गया है. साथ ही मांग की गई थी कि इनको इस सीरीज़ से हटा दिया जाए. याचिका में कहा गया है कि कंटेंट में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया गया है.

Advertisement

याचिका लगाने वाले शख्श तारिक का कहना था कि इससे राजीव गांधी की इमेज को खराब करने की कोशिश की गई है. एक आम सामान्य नागरिक होने के साथ-साथ इंडियन नेशनल कांग्रेस का सदस्य होने के नाते मुझे सैक्रेड गेम्‍स के इन दृश्यों पर आपत्ति है. लिहाजा उस आपत्तिजनक सीन को हटाकर नेटफ्लिक्स से अलग किया जाए.

Sacred Games: राजीव गांधी की निंदा पर बोले अनुराग- आपत्तियों से फर्क नहीं पड़ता

इस बीच सैक्रेड गेम को लेकर उठे विवाद पर पहली बार अनुराग कश्यप ने प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने लोगों की नाराजगी को उनकी निजी दिक्कत करार दिया.  सैक्रेड गेम्स में नवाज का हिस्सा निर्देशित करने वाले अनुराग ने कहा था, ''ये वेब सीरीज किसी राजनेता को टारगेट करने के लिए नहीं बनाई गई है. ये सिर्फ हमारा नजरिया है जो उन दिनों हुए घटनाक्रम को दर्शाता है, चाहे वो पॉलिटिकल हो या धार्मिक. अगर किसी को इससे आपत्ति है तो ये उनकी दिक्कत है.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement