Advertisement

कोरोना: डॉक्टरों की मेहनत को ट्रिब्यूट है अक्षय का ये गाना, देखें टीजर

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि उनकी फिल्म केसरी के गाने तेरी मिट्टी का नया वर्जन रिलीज होने जा रहा है. इस खूबसूरत गाने के जरिए डॉक्टरों के संघर्ष को सम्मान दिया जाएगा.

अक्षय कुमार अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. लगातार बढ़ रहे मामले और मौत इस बात की तरफ इशारा कर रहे हैं कि स्थिति चिंताजनक है और ये जंग लंबी चलने वाली है. इस जंग में देश के असल योद्धा बनकर सामने आए हैं डॉक्टर. जिन्होंने अपनी जिंदगी दांव पर लगाकार हजारों लोगों की जान बचाई है. अपने परिवार को छोड़ दूसरों के परिवार को तरजीह दी है. एक्टर अक्षय कुमार हमारे इन कोरोना वॉरियर्स के ट्रिब्यूट में नया गाना लाने वाले हैं. उसका टीजर रिलीज कर दिया गया है.

Advertisement

अक्षय कुमार का डॉक्टरों को सलाम

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि उनकी फिल्म केसरी के गाने तेरी मिट्टी का नया वर्जन रिलीज होने जा रहा है. इस खूबसूरत गाने के जरिए डॉक्टरों के संघर्ष को सम्मान दिया जाएगा. गाने का टीजर शेयर करते हुए अक्षय लिखते हैं- किसी ने सही कहा है, मुश्किल के समय सिर्फ अपने साथ देते हैं और हमारे साथ इस मुश्किल में सबसे आगे हैं हमारे अपने डॉक्टर्स जो सफ़ेद कोट में सैनिकों से कम नहीं है. देखिये #TeriMitti - Tribute कल 12.30 pm हमारी तरफ से

ख़ास उनके लिए.

करण जौहर ने किया डॉक्टरों का सम्मान

इसी टीजर को डायरेक्टर और निर्माता करण जौहर ने भी शेयर किया है. उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- वो डॉक्टर हमें सुरक्षित रखने के लिए ये जंग लड़ रहे हैं. हम उनके शुक्रगुजार हैं. हमारे दिल से उन सभी को ये ट्रिब्यूट. बता दें कि तेरी मिट्टी का ये अनोखा वर्जन शुक्रवार को दोपहर 12.30 बजे रिलीज होने जा रहा है.

Advertisement

चावल खाना पड़ा था गजेंद्र चौहान को भारी, वरना महाभारत में युधिष्ठ‍िर नहीं बनते कृष्ण

'धरावेला थरेसर' के बाद समर सिंह के इस भोजपुरी चईता गाने ने मचाया तहलका, देखें वीडियो...

वैसे इससे पहले सलमान खान ने भी कोरोना पर अपना एक गाना रिलीज किया है. उनका वो गाना फैंस को काफी पसंद आया है. इस संकट की घड़ी में बॉलीवुड दिल खोलकर मदद करता भी दिख रहा है. इसी कड़ी में अक्षय कुमार से लेकर शाहरुख खान तक हर किसी ने अपनी तरफ से मदद का हाथ आगे बढ़ाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement