Advertisement

कोरोना वायरस से कब पीछा छूटेगा प्रभु, रामायण के 'राम' अरुण गोविल ने बताया

एक यूजर ने पूछ लिया कि आखिर ये कोरोना वायरस कब खत्म होगा. यूजर ने सवाल किया था कि कोरोना वायरस से कब पीछा छूटेगा प्रभु? जिस सवाल का जवाब अभी तक कोई वैज्ञानिक भी नहीं निकाल पाएं हैं, उसका साधारण सा जवाब अरुण गोविल ने दे दिया है.

रामायण शो के राम रामायण शो के राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा दिया है. बड़े-बड़े देशों ने इस वायरस के सामने घुटने टेक दिए हैं. भारत भी इस कोरोना त्रासदी से लड़ रहा है और इसे हराने की पूरी कोशिश कर रहा है. लेकिन सवाल तो हर किसी के मन में है कि आखिर ये महामारी कब थमेगी, कब दोबारा जिंदगी पटरी पर आ सकेगी. अब रामायण में राम के किरदार से लोकप्रिय होने वाले अरुण गोविल ने इसका जवाब दे दिया है.

Advertisement

रामायण के राम ने बताया कब खत्म होगा कोरोना

अरुण गोविल ने सोशल मीडिया पर #AskArun सेशल के जरिए लोगों के हर सवाल का जवाब दिया था. अब क्योंकि कई लोग आज भी अरुण गोविल को भगवान राम ही समझते हैं, इसलिए उन्होंने अपनी हर समस्या को अरुण गोविल के सामने रख दिया था. इसी कड़ी में एक यूजर ने पूछ लिया कि आखिर ये कोरोना वायरस कब खत्म होगा. यूजर ने सवाल किया था- कोरोना वायरस से कब पीछा छूटेगा प्रभु?

अब जिस सवाल का जवाब अभी तक कोई वैज्ञानिक भी नहीं निकाल पाए हैं, उसका साधारण सा जवाब अरुण गोविल ने दे दिया है. उन्होंने यूजर के सवाल पर बोला- सभी के प्रयास से जल्दी छूटेगा. अब कम शब्दों में अरुण गोविल ने बड़ी बात बोल दी है. अगर हर कोई लॉकडाउन का पालन करे, जरूरी सावधानियां बरते, तो इस महामारी पर भी जीत हासिल की जा सकती है.

Advertisement

फिर लीलाएं रचेंगे श्रीकृष्ण, आज से टीवी पर शुरू होगा रामानंद सागर का ये हिट शो

रामायण में अरुण गोविल को सबसे मुश्किल लगा था ये सीन, हुआ खुलासा

ट्रेंड कर रहा #AskArun

बता दें कि इस समय सोशल मीडिया पर #AskArun ट्रेंड कर रहा है. लोगों ने अरुण गोविल के इस सेशन को खूब एन्जॉय किया था. वो अपने फेवरेट किरदार से पसंदीदा सवाल पूछ रहे थे और अरुण सभी का शांति से जवाब भी दे रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement