Advertisement

एक और हॉलीवुड एक्ट्रेस आ गई हैं कोरोना की चपेट में, सुनाई आपबीती

हॉलीवुड की एक मशहूर एक्ट्रेस को कोरोना हो गया है. उनकी आपबीती सुन आप भी हैरान रह जाएंगे. जानिए कोरोना के बाद कैसी हो गई है उनकी जिंदगी

डेबी मजार डेबी मजार
aajtak.in/aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

हॉलीवुड एक्ट्रेस डेबी मजार कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. Entourage जैसी फिल्मों में काम करने वाली डेबी मजार ने रविवार को दुनिया को ये बताया कि वो कोरोना से संक्रमित हैं. डेबी ने खुद सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट लिख लोगों को अपने स्वास्थय के बारे में जानकारी दी है.

डेबी मजार को हुआ कोरोना

डेबी मजार ने अपनी पोस्ट में लिखा है- मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं. लेकिन मैं ठीक हूं. एक महीने पहले मेरे पूरे परिवार को फीवर और सिर दर्द हुआ था. गला भी खराब चल रहा था. लेकिन फिर सब ठीक हो गया. 15 मार्च को मेरे शरीर में फिर वही लक्ष्ण आने लगे, बस इस बार इंटेंसिटी ज्यादा थी. मुझे 102.4 बुखार भी था. मुझे लगा था कि शायद फ्लू या कोरोना हो गया है.

Advertisement

डेबी ने इस बात की भी जानकारी दी कि लंबे समय तक वो अपना कोरोना का टेस्ट नहीं करवा पाई थीं. उनके मुताबिक क्योंकि वो कोरोना टेस्ट करवाने के लिए सभी क्राइटेरिया पूरे नहीं कर रही थीं. लेकिन बाद में उन्होंने अपने दोस्त के जरिए अपना कोरोना टेस्ट करवाया और वो संक्रमित पाई गईं.

कैसी है डेबी की तबियत?

बता दें कि इस समय डेबी को कोरोना से संक्रमित हुए 5 दिन हो गए हैं. अपनी सेहत के बारे में वो बताती हैं- मैं अपनी जिंदगी के सबसे खराब दौर से गुजर रही हूं. एक दिन मुझे तकलीफ होती है तो दूसरे दिन ठीक लगने लगता है. आज मुझे मेरे फेफड़ों में दर्द है.

करीना कपूर ने बताया घर में कैद क्या कर रहे सैफ-तैमूर, फोटोज वायरल

जनता कर्फ्यू: मोदी की मुहिम को अमिताभ-अनुपम का समर्थन, शेयर किए वीडियो

Advertisement

बताते चले कि हॉलीवुड के और भी कई ऐसे सितारे हैं जो इस समय कोरोना से पीड़ित बताए जा रहे हैं. इन में Andrew Watt,Kristofer Hivju,Idris Elba जैसे नाम शामिल हैं

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement