Advertisement

शाहरुख के करीबी प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी कोरोना पॉजिटिव, फैमिली का भी होगा टेस्ट

बॉलीवुड निर्माता करिम मोरानी की बेटी शजा मोरानी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्हें नानावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

करीम मोरानी करीम मोरानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST

मशहूर फिल्म निर्माता करीम मोरानी की बेटी शजा मोरानी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उनका कोरोना पॉजिटिव आना पूरे परिवार के लिए किसी सदमे से कम नहीं है. शाहरुख खान के साथ करीबी ताल्लुक रखने वाले करीमा मोरानी इस समय काफी तनाव में हैं.

करीम मोरानी की बेटी कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि करीम अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई के जुहू इलाके में रहते हैं जहां और भी कई सारे बॉलीवुड सितारों का ठिकाना है. ये जुहू का पहला कोरोना पॉजिटिव मामला बताया जा रहा है जिसके चलते पूरे इलाके में तनाव देखने को मिल रहा है. शजा रविवार को शाम के समय कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. उन्हें नानावती अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है. शजा अपने माता-पिता और बहन जोया मोरानी के साथ रहती हैं. जोया बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं.

Advertisement

जिस बिल्डिंग में मोरानी परिवार रहता है उसका नाम शगुन है. इस समय पूरी बिल्डिंग को लॉकडाउन कर दिया गया है. शजा के परिवार के 9 सदस्यों का भी अब कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा.

लॉकडाउन की वजह से फार्म हाउस में फंसे सलमान खान, बोले- 3 हफ्तों से पिता को नहीं देखा

शाहरुख के बेटे अबराम ने जलाया अनोखा दीया, मां गौरी ने शेयर किया Video

जुहू का पहला कोरोना मामला

फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के निर्माता करीम मोरानी शाहरुख खान के करीबी दोस्त हैं. बॉलीवुड की हर बड़ी पार्टी ऑर्गनाइज करने का श्रेय भी मोरानी परिवार को ही जाता है. इस सयम शजा मोरानी का कोरोना पॉजिटिव आना काफी चिंताजनक है क्योंकि जुहू में उनके अलावा अमिताभ बच्चन,ऋतिक रोशन जैसे बड़े सितारे भी रहते हैं. याद दिला दें, इससे पहले बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. लेकिन इलाज के बाद उनकी नई रिपोर्ट में वो कोरोना नेगेटिव आई हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement