Advertisement

लॉकडाउन में किए गए पोस्ट पर करण जौहर हुए शर्म‍िंदा, ट्वीट कर मांगी माफी

करण जौहर इंस्टाग्राम पर लगातार अपने बच्चों की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. अब करण जौहर ने कुछ पोस्ट के चलते सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है.

करण जौहर करण जौहर
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 26 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

कोरोना वायरस के चलते देश में 3 मई तक लॉकडाउन लगा दिया गया है. ऐसे में सभी सितारे भी अपने घर में बंद हैं. स्टार्स घर से ही फैन्स के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. फैन्स भी स्टार्स की तस्वीरें काफी पसंद कर रहे हैं. इस क्रम में बॉलीवुड प्रोड्यूसर और एक्टर करण जौहर का भी नाम शामिल है.

Advertisement

करण जौहर इंस्टाग्राम पर लगातार अपने बच्चों की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. अब करण जौहर ने अपनी कुछ पोस्ट के चलते सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है. दरअसल करण जौहर ने ट्विटर पर एक वीडियो देखा है, जिसमें लॉकडाउन के चलते लोग अपनी परेशानी बता रहे हैं. इस वीडियो में वो सभी लोग सेलिब्रिटीज का भी शुक्रिया अदा कर रहे हैं.

करण जौहर ने इस वीडियो को देखने के बाद अपने फैन्स के साथ शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए करण ने लिखा, 'इससे मुझे बहुत तकलीफ हो रही है और मुझे अहसास हुआ कि मेरा पोस्ट कई लोगों के लिए असंवेदनशील हो सकता है. मैं दिल से माफी मांगता हूं और ये सब जानबूझकर नहीं किया गया था. मुझे माफ कर दीजिए.'

रामायण की पूरी कास्ट को राजीव गांधी ने किया था सम्मानित, 'सीता' ने शेयर की तस्वीर

Advertisement

सरकार से नाराज रामायण के राम, बोले- मुझे किसी ने सम्मान नहीं दिया

करण जौहर लगातार अपने बच्चों के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे थे. हालांकि जो वीडियो करण ने अपने ताजा ट्वीट में शेयर की है, वह काफी इमोशनल भी है. वीडियो में डॉक्टर्स से लेकर आम लोग तक हैं, जिन्हें लॉकडाउन की भारी कीमत भुगतनी पड़ी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement