Advertisement

लंदन से लखनऊ तक, कब और कैसे पता चला था कनिका कपूर हैं कोरोना पॉजिटिव

कनिका कपूर 9 मार्च 2020 को एयर इंडिया की फ्लाइट से लंदन से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचीं. फ्लाइट 9 तारीख की रात यानी 10 मार्च को तड़के सुबह मुंबई पहुंचीं.

कनिका कपूर कनिका कपूर
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

बॉलीवड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर के करोना वायरस से संक्रमित होने के बाद बहुत हंगामा मचा. कनिका पर लापरवाही के आरोप लगे. अभी कनिका की हालत ठीक है, वो रिकवर कर रही हैं. आज हम आपको बताते है कि दरअसल 9 मार्च से 20 मार्च के बीच सिलसिलेवार ऐसा क्या हुआ जिससे इतना हंगामा खड़ा हुआ.

कनिका कपूर का लंदन से लेकर लखनऊ तक का सफर

Advertisement

कनिका कपूर 9 मार्च 2020 को एयर इंडिया की फ्लाइट से लंदन से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचीं. फ्लाइट 9 तारीख की रात यानी 10 मार्च को तड़के सुबह मुंबई पहुंचीं. उस वक्त विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए आइसोलेशन की कोई एडवाइजरी जारी नहीं हुई थीं, लिहाजा कनिका ने नॉर्मल रूटीन के तहत अपनी इमिग्रेशन की प्रक्रिया पूरी करके मुंबई अपने घर पर चली गईं.

अगले दिन यानी 10 मार्च को होली थी, जिसके लिए उन्हें अपने मां-बाप के पास लखनऊ आना था लेकिन उस दिन वो लंदन की यात्रा से थकी थी. साथ ही उनकी फ्लाइट दस तारीख की सुबह पहुंची थी इसलिए उन्होंने मुंबई से लखनऊ की फ्लाइट 11 मार्च की सुबह की ली. जो कि लखनऊ सुबह 10:30 पर पहुंचीं.

फिल्ममेकर सुधीर मिश्रा के पिता का निधन, बॉलीवुड सेलेब्स ने जताया दुख

Advertisement

चाय-बिस्किट बांटकर करिश्मा ने खिंचवाई तस्वीरें, यूजर्स बोले- मास्क कहां है?

कनिका ने की कई पार्टियां अटेंड

इसके बाद कनिका अपने रिश्तेदारो से मिलने कानपुर गईं और लखनऊ मे भी नेता अकबर अहमद डम्पी के घर पार्टी करने के साथ कई और जगहों हो पर लोगों से मिलने जुलने गईं. कनिका ने लखनऊ के ताज होटल भी जाना था अपने दोस्तों से मिलने. वहां उनका रूम बुक था लेकिन कनिका के परिवार के मुताबिक, वो उन लोगों से मिली पर रात में वो अपने लखनऊ के शालीमार वाले घर पर अपने परिवार के साथ ही रुकी.

सारी पार्टीज और मुलाकात के बाद कनिका को अपनी तबियत कुछ खराब लग रही थी इसलिए उन्होंने बुखार चेक किया तो 17 मार्च की रात उन्हें 100.8 बुखार था जिसके बाद इसे मामूली बुखार मान कर कनिका ने दवाईयां खा ली, जिससे उनका बुखार ठीक हो जाए.

कनिका के घर में उनकी 92 साल की दादी भी रहती है, लिहाजा उनपर जुखाम बुखार का असर ना हो इसलिए 17-18 मार्च, यानी दो दिन कनिका ने अपने को घर में ही एक कमरे में आइसोलेट कर लिया. 18 तारीख को उन्हें लंदन अपने बच्चों के पास वापस जाना था. लेकिन उनकी तबियत ठीक नहीं थी, लिहाजा वो कोई रिस्क नही लेना चाहती थी और उन्होंने एहतियातन लखनऊ में डॉक्टर्स का नंबर लेकर कोरोना जांच करवाने की बात कही.

Advertisement

19 मार्च की शाम करीब 3:30 बजे डॉक्टरों की टीम कनिका कपूर का टेस्ट करने के लिये पहुंची. जिसके बाद 20 मार्च की सुबह आठ बजे डॉक्टर का फोन आया और कनिका को बताया गया कि उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. आनन-फानन मे सुबह कनिका के घर एंबुलेंस आ गई जिसमें कनिका को लेकर डॉक्टर्स लखनऊ के पीजीआई अस्पताल चले गए. इस दौरान कनिका की माता और पिता भी अपनी गाड़ी से कनिका एंबुलेंस के साथ पीजीआई गए.

बता दें कि कनिका कपूर की मां पूनम कपूर और पिता राजीव कपूर पूरे वक्त कनिका के साथ खड़े हैं और उनका मानना है कि कनिका को सेलेब्रिटी होने की सजा मिली है लेकिन उनका बेटी ने हर कदम पर अपने अच्छे नागरिक होने का फर्ज निभाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement