Advertisement

महाराष्ट्र से टकराया तूफान निसर्ग, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

चक्रवाती तूफान निसर्ग के महाराष्ट्र के कई इलाकों से टकरा चुका है. अनुमान लगाया जा रहा है कि चक्रवाती तूफान निसर्ग महाराष्ट्र और गुजरात में तबाही मचा सकता है. इस मौके सोशल मीड‍िया पर फिल्मी अंदाज में कई मीम्स वायरल हो रहे हैं. जिनमें तूफान की चिंता साफ नजर आ रही है.

सोनू सूद की तस्वीर को लेकर बना मीम सोनू सूद की तस्वीर को लेकर बना मीम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

चक्रवाती तूफान निसर्ग के महाराष्ट्र के कई इलाकों से टकरा चुका है. अनुमान लगाया जा रहा है कि चक्रवाती तूफान निसर्ग महाराष्ट्र और गुजरात में तबाही मचा सकता है. इस मौके सोशल मीड‍िया पर फिल्मी अंदाज में कई मीम्स वायरल हो रहे हैं. जिनमें तूफान की चिंता साफ नजर आ रही है.

चक्रवात निसर्ग से जुड़े ढेरों मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल होने शुरू हो गए हैं. इस मीम्स में या तो टीवी शोज का इस्तेमाल किया गया है या फिर किसी फिल्म सीन या एक्टर के फोटो का. कोरोना काल में जिस तरह मीमर्स लगातार अपना काम करते रहे थे उसी तरह अब निसर्ग तूफान के आने से पहले भी ढेरों मीम्स लोगों को गुदगुदाने के लिए आ रहे हैं. चलिए आपको इनमें से कुछ मजेदार मीम्स दिखाते हैं.

Advertisement

तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोटे पर्दे के कुछ सबसे लोकप्रिय टीवी शोज में से एक है. मौका कोई भी हो इस शो के किरदारों पर मीम्स बनते ही हैं. अब साइक्लोन के आने से पहले इस शो के तमाम किरदारों पर मीम्स बनाए जा रहे हैं.

तमाम बॉलीवुड फिल्मों को लेकर मीम्स बनाए जा रहे हैं जिनमें सलमान खान स्टारर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म बजरंगी भाईजान, वेलकम, कलयुग और ऐसी कई फिल्में शामिल हैं.

एक्टर सोनू सूद पिछले कुछ महीनों में लोगों के सबसे चहेते बन गए हैं. निसर्ग चक्रवात के आने से पहले उनसे जुड़े तमाम मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

जब तैमूर के साथ कियारा ने लगाई थी रेस, वायरल हुआ थ्रोबैक वीडियो

सेट पर लड़कियों ने दिया था 'लक्ष्मण' को हेड मसाज, जमकर हुई थी ख‍िंचाई

Advertisement

इन सितारों ने किए साइक्लोन से जुड़े पोस्ट

बता दें कि इस तूफान के आने से पहले तमाम बॉलीवुड और टीवी एक्टर्स ने ट्वीट और इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके फैन्स को जागरुक करना शुरू कर दिया है. अनुपम खेर, ट्विकंल खन्ना, प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार जैसे कई सितारे इस बारे में ट्वीट कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement