Advertisement

दबंग 3: सेट पर साउथ के इस सुपरस्टार के साथ वर्कआउट करते हैं सलमान खान

सलमान खान की भारत फिल्म 5 जून को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा वे मुंबई में दबंग 3 के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर चुके हैं. इसमें साउथ के सुपरस्टार किच्चा सुदीप विलेन का रोल प्ले करेंगे.

सलमान खान और सुदीप (फोटोः इंस्टाग्राम) सलमान खान और सुदीप (फोटोः इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • दिल्ली,
  • 05 मई 2019,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

सलमान खान की भारत फिल्म 5 जून को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा वे मुंबई में दबंग 3 के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर चुके हैं. इसमें साउथ एक्टर किच्चा सुदीप विलेन का रोल प्ले करेंगे. उन्होंने फिल्म की टीम को जॉइन कर लिया है. उन्होंने बताया कि वे सलमान खान की कंपनी को खूब एंजॉय कर रहे हैं. दबंग 3 के सेट पर सुदीप का आज पहला दिन था.

Advertisement

इसके अलावा फिल्म के सेट पर जिम बनाया गया है जहां पर सलमान और सुदीप वर्कआउट करते हैं. सुदीप ने अपने ट्विटर हैंडल पर सलमान के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''गर्मी असहनीय थी, लेकिन फिर भी यह सेट की एनर्जी पर हावी नहीं हो सकी. वह एक रोमांचकारी दिन था, उम्दा यूनिट, अच्छे लोग और सेट पर लगाया गया जिम ऊपर से एक अलग बोनस था. दबंग 3 की पहले दिन की शूटिंग चेहरे पर मुस्कान के साथ पूरी हो गई. मुझे घर जैसा महसूस कराने के लिए सलमान खान का धन्यवाद.''

तस्वीर में सलमान और सुदीप जिम में नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. एक रिपोर्ट की मानें तो दोनों को जब भी समय मिलता है साथ में वर्कआउट करते हैं. बता दें कि दबंग 3 सुदीप की पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है. फिल्म का निर्देशन प्रभू देवा कर रहे हैं. फिल्म अगले साल 20 दिसंबर, 2020 को रिलीज होगी.

Advertisement

गौरतलब है कि फिल्म की शूटिंग मध्यप्रदेश के महेश्वर में शुरू हुई थी. यहां पर दबंग का टाइटल ट्रैक फिल्माया गया था.  इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. इस फिल्म के बाद सलमान फिल्म इंशाअल्लाह की शूटिंग शुरू करेंगे. इसमें उनके अपोजिट आलिया भट्ट नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement