Advertisement

दबंग 3 का डान्स सॉन्ग लीक, ट्रोल्स बोले- बुड्ढे हो गए सलमान खान

सलमान खान इन दिनों मध्य प्रदेश में फिल्म दंबग 3 की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म का टाइटल ट्रैक शूट किया गया, जिसका कुछ हिस्सा ऑनलाइन लीक भी हो गया है.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

सलमान खान इन दिनों मध्य प्रदेश में फिल्म दंबग 3 की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म का टाइटल ट्रैक शूट किया गया, जिसका कुछ हिस्सा ऑनलाइन लीक भी हो गया है. वीडियो में सलमान खान गाने पर डांस करते दिख रहे हैं. सलमान के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो क्लिप नर्मदा नदी के घाट पर शूटिंग के दौरान का है. लेकिन वीडियो के चलते सलमान खान ट्रोल हो गए.

Advertisement

वीडियो पर लोगों ने लिखा- किसी ने ये नोटिस किया कि सलमान खान डांस नहीं कर सकते?. तो वहीं एक यूजर ने लिखा कि सलमान को अपना वजन कम करना चाहिए वो बुड्ढे लग रहे हैं. दूसरे यूजर ने लिखा सलमान के डांस से मैं इम्प्रेस नहीं हूं. इस तरह के तमाम कमेंट किए जा रहे हैं.

बता दें कि हाल ही में फिल्म दबंग 3 के सेट से सलमान खान की पहली तस्वीर भी सामने आई थी. इसमें सलमान खान, चुलबुल पांडे के सिग्नेचर पोज में नजर आए थे. फोटो में नीली शर्ट पहने सलमान खान का बैक लुक दिखा. फोटो में मूवी के डायरेक्टर प्रभुदेवा भी नजर आए.

फिल्म दबंग 3, 2010 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म दबंग फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. दबंग 3 को प्रभु देवा डायरेक्ट कर रहे हैं. वॉन्टेड के बाद ये सलमान और प्रभु देवा की दूसरी फिल्म है. दबंग को अभिनव कश्यप और दबंग 2 को अरबाज खान ने डायरेक्ट किया था. दोनों ही फिल्में सुपरहिट रही थी.

Advertisement

वर्क फ्रंट  की बात करें तो बता दें कि सलमान खान अली अब्बास जफर की फिल्म भारत में नजर आने वाले हैं. पिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है. कटरीना कैफ सलमान के अपोजिट रोल में हैं. फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement