Advertisement

कुछ ऐसी थी 'डैडी' अर्जुन रामपाल की अमिताभ बच्चन के साथ पहली मुलाकात

एक टीवी शो के दौरान अर्जुन रामपाल ने अमिताभ बच्चन और संजय दत्त के साथ अपनी पहली मुलाकात का जिक्र किया. अर्जुन ने अमिताभ के साथ आंखें में एक्टिंग भी की थी. 

अमिताभ बच्चन (file photo: PTI) अमिताभ बच्चन (file photo: PTI)
अनुज कुमार शुक्ला
  • ,
  • 08 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

'डैडी' में माफिया से नेता बने अरुण गवली का किरदार निभाने वाले अर्जुन रामपाल ने कहा कि अमिताभ बच्चन और संजय दत्त से पहली मुलाकात उनके लिए चौंकाने वाली थी. उन्होंने एक टीवी शो के दौरान दोनों अभिनेताओं के साथ अपनी मुलाकात के बारे में बात की. शो का ये एपिसोड शनिवार को प्रसारित किया जाएगा.

शो में अर्जुन से पूछा गया कि क्या वह कभी फिल्मी सितारों को देख चौंके हैं? उन्होंने कहा, 'जब मैंने पहली बार अमित जी (अमिताभ बच्चन) को देखा तो मैं वास्तव में चकित रह गया था. एक बार संजय दत्त को देखकर भी ऐसा ही हुआ. मुझे याद है कि यह 1990 की बात है, तब मैंने केवल स्कूल पास किया था और मैं एक छोटे क्लब आरजी में गया था, वह नटराज होटल के पास था. मुझे यह नहीं पता कि नटराज होटल अभी भी है या नहीं.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'वह मरीन ड्राइव पर स्थित था. मैं बाहर आया और मैंने संजय दत्त को देखा जो उस समय सबसे अच्छी दिखने वाली शख्सियतों में शामिल थे. वह फोन पर खड़े होकर बात कर रहे थे. उन दिनों मोबाइल न के बराबर था.'

 

अर्जुन ने कहा , फोन में सिक्का डालकर उन्हें घुमाया जाता था और नंबर मिलाया जाता था. संजय दत्त यही कर रहे थे. मैं उन्हें देखकर चौंक गया और उनसे पूछा कि क्या आप संजय दत्त हैं तो इस पर उन्होंने कहा कि आपको क्या लगता है? और फिर वापस बात करने लगे'.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement