Advertisement

6 साल की उम्र में हुआ था डेजी का रेप, आपबीती सुन भावुक हुए फरहान

50 के दशक में बॉलीवुड में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर बेहतरीन काम करने वाली अभिनेत्री डेजी ईरानी ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं.

डेजी ईरानी-फरहान डेजी ईरानी-फरहान
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

50 के दशक में बॉलीवुड में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर बेहतरीन काम करने वाली अभिनेत्री डेजी ईरानी ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा कि उनकी मां महत्वाकांक्षी थीं इसलिए उनसे फिल्मों में काम करवाती थी. मात्र 6 साल की उम्र में उनका रेप हुआ था. डेजी, जावेद अख्तर की पहली पत्नी हनी ईरानी की बहन हैं. फरहान और जोया की आंटी हैं.

Advertisement

इस खुलासे के बाद एक्टर फरहान अख्तर बेहद भावुक हो गए हैं. उन्होंने अपनी आंटी की बहादुरी की तारीफ की. उन्होंने पोस्ट लिखा कि यह सुनकर दिल टूट गया, लेकिन अपनी आंटी डेजी पर गर्व है. यह बहुत ही दुखद है कि पेरेंट्स अपने बच्चों को सफलता पाने के लिए काम करने का प्रेशर डालते हैं. यह हमारे लिए एक अलार्म की तरह है, हमें इस पर विचार करना चाहिए और सावधान रहें.

6 साल की उम्र में हुआ था रेप

बता दें मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में डेजी ने खुलासा किया कि उनका 6 साल की उम्र में रेप हुआ था. उन्होंने कहा, जिस शख्स ने मेरे साथ ये कुकर्म किया वह मेरा गार्जियन था. वह फिल्म 'हम पंछी एक डाल के' की शूटिंग के दौरान मेरे साथ था. एक रात वह शख्स मेरे होटल के कमरे में आया और मुझे प्रताड़ित करने लगा. वह आगे कहती हैं, उसने बेल्ट से मेरी पिटाई की. साथ ही धमकी देते हुए कहा कि अगर मैंने किसी के सामने अपना मुंह खोलने की कोशिश की तो वो मुझे जान से मार डालेगा. अब वह आरोपी इस दुनिया में नहीं है.

Advertisement

फिल्मों में मां करवाती थी काम

इतना ही नहीं डेजी ने बताया कि उनकी मां महत्वाकांक्षी थीं. उन्होंने मात्र 4 साल की उम्र में जबरन फिल्म में डाल दिया.  उन्होंने कहा, 'हमारी मां पेरिन को शुक्रिया क्योंकि जब हम बच्चे थे तो हमारी लाइफ कभी न खत्म होने वाली एक ब्लैक कॉमेडी की तरह थी.' डेजी ने यह भी बताया कि बचपन में उन्हें कई शिफ्ट में काम करना पड़ा. उन्होंने करीब 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. डेजी दिलीप कुमार, अशोक कुमार और देव आनंद जैसे अभिनेताओं के साथ काम कर चुकी हैं. उन्होंने नया दौर, जागते रहो, बूट पॉलिश, धूल का फूल जैसी शानदार फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement