Advertisement

Race 3: बॉबी देओल-सलमान के बाद डेजी की बैंकॉक में मस्ती

रेस 3 की एक्ट्रेस डेजी शाह ने बेंकॉक में शूटिंग के दौरान शेयर की ये खूबसूरत तस्वीर.

डेजी शाह डेजी शाह
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

बैंकॉक में शुरू हुई रेस 3 की शूटिंग की आए दिन तस्वीरें इस फ्रेंचाइजी के फैन्स को एंटरटेन कर रही हैं. कुछ दिनों पहले ही सलमान खान ने चाइनीज में हैलो बोलते हुए और रेस 3 की शूटिंग शुरू होने की जानकारी शेयर की थी. अब इस फिल्म की एक्ट्रेस डेजी शाह की भी शूटिंग के दौरान मौज मस्ती की तस्वीरें शेयर हो रही हैं.

Advertisement

रेस-3 में जैकलीन का पोल डांस, बॉबी देओल का रोल भी है दमदार

डेजी शाह ने इंस्टाग्राम पर बैंकॉक के एक जू में क्लिक की गई तस्वीर को शेयर किया है. इस तस्वीर में डेजी शाह एक बाघ के बच्चे को पुचकराते हुए बॉटल फीड कराती हुई दि‍ख रही हैं. इंस्टा पर शेयर की गई इस तस्वीर पर डेजी ने कैप्शन दिया है, 'टाइगर छोटा बेबी है.

सलमान को बॉबी देओल ने कहा मामू, फिल्म में दिया है काम

एनिममल लवर डेजी शाह ना सिर्फ इस तरह‍ शूटिंग सेट से जानवरों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं बल्कि इससे पहले भी इंस्टाग्राम पर उन्होंने कई जानवरों और परिंदों के साथ तस्वीरें पोस्ट की हैं.

रेमो डिसूजा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सलमान खान और डेजी शाह के अलावा बॉबी देओल, अनिल कपूर, जैकलीन फर्नांडिस और पूजा हेगड़े जैसे स्टार्स भी अहम किरदार में नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement