Advertisement

KV Sammelan: जब दलेर मेहंदी ने अमिताभ बच्चन को करा दिया 3 महीने इंतजार

Daler Mehndi in KV Sammelan 'आज तक' के खास कार्यक्रम केवी सम्मेलन में शनिवार को मशहूर गायक दलेर मेहंदी ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने खुद से जुड़े कई मजेदार किस्से शेयर किए.

दलेर मेहंदी दलेर मेहंदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:06 PM IST

'आज तक' के खास कार्यक्रम केवी सम्मेलन में शनिवार को मशहूर गायक दलेर मेहंदी ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने खुद से जुड़े कई मजेदार किस्से शेयर किए. शो के होस्ट कुमार विश्वास ने जब दलेर मेहंदी से पूछा कि उन्हें पहला फिल्मी ब्रेक कब मिला.

दलेर मेहंदी ने बताया- "जब मेरा गाना 'बोलो तारारारा' हिट हो गया और इसके बाद 'मैं कर दी रब्बा रब्बा' भी हिट हो गया तो मुझे अमिताभ बच्चन का फोन आया. उन्होंने कहा- मैं अमिताभ बच्चन बोल रहा हूं. मैं आपके साथ काम करना चाहता हूं, क्या आप करेंगे? जब मैंने ये आवाज सुनी तो चक्कर आ गए. मुझे लगा कि जमीन जैसे हिल रही हो. मैं उनका फैन था, हूं और रहूंगा. हम उनका एक्शन करते हुए बड़े हुए हैं. मैंने अमिताभ बच्चन से कहा कि कभी किसी को इस तरह फोन मत करिए. मुझे चक्कर आए हैं कोई और होता तो हार्ट अटैक आ जाता.''

Advertisement

दलेर मेहंदी ने बताया- "आगे अमिताभ बच्चन जी ने कहा कि आप मेरे साथ काम करने कल मुंबई आ जाइये. मैं उस समय काफी बिजी था. मैंने एक साल में 370 शो किए थे. मैंने अमिताभ बच्चन जी से कहा कि मैं आ तो जाऊंगा लेकिन तीन महीने बाद. मेरी तीन महीने की डेट बुक हैं. अमिताभ बच्चन ने कहा कि आप हमें अपनी कॉपी भिजवा दीजिए हम उसमें से डेट निकाल लेंगे." जब बात नहीं बनी तो अमिताभ बच्चन ने तीन महीने इंतजार किया, उसके बाद वे दलेर मेहंदी संग काम कर पाए.

मेहंदी ने बताया कि जब उन्हें रंग दे बसंती का टाइटल सॉन्ग गाने के लिए एआर रहमान ने चेन्नई बुलाया तो उन्होंने गाने के लिए उन्हें सिर्फ 2 घंटे का टाइम दिया था. उन्होंने बताया कि रहमान साहब यदि किसी को सुबह 9 बजे का टाइम देते हैं तो रात को गाना रिकॉर्ड होता है. मेहंदी ने ही इस गाने टिंग लिंग लिंग जोड़ा था. मोह मोह तू रंग दे बसंती काफी पॉपुलर हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement