Advertisement

दलेर मेहंदी को मिली सजा पर कोर्ट ने लगाई रोक, 'कबूतरबाजी' का मामला

दलेर को गैरकानूनी तरीके से लोगों को विदेश भेजने के मामले में दोषी पाते हुए दो साल की सजा सुनाई गई थी. सजा के ऐलान के बाद उन्हें हिरासत में भी ले लिया गया था. हालांकि, कुछ ही देर बाद उन्हें बेल मिल गई थी.

दलेर मेहंदी दलेर मेहंदी
सतेंदर चौहान
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी को मिली दो साल की सजा पर पटियाला की कोर्ट ने रोक लगा दिया है. एडिशनल जज ने सजा पर रोक लगाते हुए 18 मई को अगली सुनवाई की तारीख तय की है. हाल ही में दलेर को गैरकानूनी तरीके से लोगों को विदेश भेजने के मामले में दोषी पाते हुए दो साल की सजा सुनाई गई थी. सजा के ऐलान के बाद उन्हें हिरासत में भी ले लिया गया था. हालांकि, कुछ ही देर बाद उन्हें बेल मिल गई थी.

Advertisement

कब का है मामला ?

मामला 19 सितंबर, 2003 में शमशेर मेहंदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. शमशेर मेहंदी, दलेर मेहंदी के बड़े भाई हैं. पूछताछ में दलेर मेहंदी का नाम भी इस मामले में आया था. 2003 में ही उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था. अब 15 साल बाद इस मामले में फैसला आया है. 

'कबूतरबाजी' में पंजाबी गायक दलेर मेहंदी को दो साल की सजा, गिरफ्तारी के बाद मिली बेल

कैसे विदेश ले जाते थे दलेर मेहंदी?

उनपर गैरकानूनी तरीके से लोगों को विदेश ले जाने का आरोप था. उनके खिलाफ मानव तस्करी से जुड़े 30 से ज्यादा मामले पाए गए थे. इसमें पहला मामला अमेरिका में 2003 में ही दर्ज किया गया था. आरोप था कि दलेर मेहंदी जब अपने शो के लिए विदेश जाते थे, तो कई लोगों को वह अपने साथ ले जाते थे. दलेर मेहंदी के खिलाफ ये मामला बख्शीश सिंह नामक शख्स ने दर्ज करवाई थी.

Advertisement

11 साल में छोड़ा घर, जानें नाम के साथ क्यों मेहंदी लगाते हैं दलेर

आरोप था कि दलेर मेहंदी ने कई लोगों से पैसे लिए थे. अपने भाई के साथ 1998-99 के दौरान 10 लोगों को गैरकानूनी रूप से विदेश ले गए. गौरतलब है कि दलेर मेहंदी ने अपने करियर में कई हिट गाने दिए हैं. वैसे तो दलेर का मूल नाम दलेर सिंह है, मगर वह दलेर मेहंदी के नाम से ही जाने जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement