Advertisement

कभी सेब खरीदने के पैसे भी नहीं थे दंगल स्टार के पास, आज हैं बड़ी स्टार

दंगल स्टार सान्या ने बताया बचपन से मेरा सपना एक्ट‍िंग करने का था. आज वो सपना पूरा हो रहा है. इस बात की खुशी है. शुरुआत के द‍िनों में मुंबई में मेरा रहना किराए के मकान में होता था.

सान्या मलहोत्रा सान्या मलहोत्रा
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

दंगल फिल्म में अपनी अदाकारी से बॉलीवुड में पहचान कायम करने वाली सान्या मल्होत्रा व‍िशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा में नजर आने वाली हैं. हाल ही में सान्या मल्होत्रा ने अपने कर‍ियर के शुरुआती द‍िनों के स्ट्रगल के बारे में बातचीत की.

डेक्कन क्रोन‍िकल की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक सान्या ने बताया, "बचपन से मेरा सपना एक्ट‍िंग करने का था. आज वो सपना पूरा हो रहा है. इस बात की खुशी है. शुरुआत के द‍िनों में मुंबई में मेरा रहना किराए के मकान में होता था. मुझे हमेशा सेब और ड्राईफ्रूट्स पसंद है, लेकिन अपनी कमाई के ह‍िसाब से मैं स‍िंपल खाना ही पसंद करती थी." 

Advertisement

सान्या ने बताया, "फैमिली ने मेरे कर‍ियर में पूरा सपोर्ट किया है. आज मेरी सफलता से सब बहुत खुश हैं." सनाया मल्होत्रा लंबे समय से मुंबई में हैं. अब उन्होंने यहां अपनी कमाई से घर खरीदा है. सनाया ने बताया, "मेरे मम्मी-पापा कई बार मुंबई मेरे पास रहने आते हैं, लेकिन मुझे बुरा लगता था जब वो आराम से यहां नहीं रह पाते थे. अब मुझे खुशी है कि वो मेरे अपने घर में आराम से रह सकेंगे. अब हर साल घर बदलने का झंझट भी खत्म हो गया है."

सनाया ने बताया, "वो जल्द घर में एक हाउस वार्मिंग पार्टी करने वाली हैं. इस पार्टी में उनके करीबी दोस्त और फैमिली के लोग शामिल होंगे. सनाया ने कहा, मैंने अब तक तीन फिल्में की हैं, बहुत खुश हूं कि मुझे अच्छे ऑफर मिल रहे है"

Advertisement

बता दें सनाया की आने वाली फिल्म "बधाई हो" का ट्रेलर हाल ही में र‍िलीज हुआ है. इस फिल्म में वो आयुष्मान खुराना के साथ नजर आने वाली हैं. इसी के साथ वो "पटाखा" फिल्म में देसी अंदाज में नजर आने वाली हैं. सनाया ने बॉलीवुड में कदम आमिर खान की ब्लॉबस्टर फिल्म दंगल से रखा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement