Advertisement

जिसने रणवीर को दिया खिलजी लुक, उसी ने सैफ को बनाया नागा साधु

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अपनी नई फिल्म लाल कप्तान को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म में वे एक नागा साधु के रोल में नजर आएंगे. सैफ ने पहली  बार इस तरह का रोल किया है और इसे निभाना उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा.

रणवीर सिंह और सैफ अली खान रणवीर सिंह और सैफ अली खान
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 16 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:18 PM IST

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अपनी नई फिल्म लाल कप्तान को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म में वे एक नागा साधु के रोल में नजर आएंगे. सैफ ने पहली  बार इस तरह का रोल किया है और इसे निभाना उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा. एक्टर के इस लुक को दर्शन येवालेकर ने तैयार किया है. दर्शन वही शख्स हैं जिन्होंने पद्मावत के लिए रणवीर सिंह को अलाउद्दीन खिलजी का लुक दिया था. रणवीर के खिलजी को लुक ने लोगों को काफी प्रभावित किया था. दर्शन का कहना है कि सैफ को नागा साधु का लुक देना आसान नहीं था.

Advertisement

इंटरव्यू के दौरान दर्शन ने कहा कि एक नागा साधु वह आदमी है जो सामाजिक जीवन सहित सभी चीजों का त्याग देता है. ये साधु हमेशा राख से ढंके रहते हैं, जो एक सफेद पाऊडर के जैसे होता है. चूंकि वे ईश्वर के मार्ग का अनुसरण करते हैं, वे अपने बारे में नहीं सोचते हैं. वे कभी अपने बाल या दाढ़ी को नहीं काटते हैं, ऐसे में जटाओं का होना स्वाभाविक है. यहीं से इस लुक के लिए प्रेरणा मिली.

लंबे बाल और जटाओं पर किया गया काम?

उन्होंने कहा, "नागा लुक काफी वास्तविक, भिन्न और साहसिक होता है. सैफ पर इसी को जीवंत करने का विचार था. अब इसके लिए हमें लंबे बाल, जटाओं और दाढ़ी के ऊपर काम करना था, इसलिए मैंने सैफ से बाल और दाढ़ी बढ़ाने को कहा क्योंकि तभी हम असली के बाल और एक्सटेंशन के बीच एक सहज मिश्रण बना सकते थे.

Advertisement

दर्शन ने कहा कि फर्स्ट लुक दो घंटे तक के लिए चला. न केवल निर्देशक और प्रोडक्शन बल्कि सैफ ने भी काफी धैर्य बरता क्योंकि उन्हें पता था कि हम कुछ ऐसा बनाने की कोशिश कर रहे हैं जो हमारे कम्फर्ट जोन से बाहर है. ऐसा नहीं है कि इतना कठिन लुक मैं हर दिन बनाता हूं, तो मुझे सुधार और प्रयोग करना पड़ा.  बता दें कि फिल्म का निर्देशन नवदीप सिंह ने किया है. ये  फिल्म 18 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement