Advertisement

ब्लैक फ्राइडे: बाबरी नहीं, चूड़ियां भेजने पर भड़क गया था दाऊद इब्राहिम

दाऊद के प्लान में मुंबई के लिए धमाकों की साजिश नहीं थी. एस हुसैन जैदी की किताब पर बनी एक फिल्म के सीन में इसका जिक्र है. इस किताब पर अनुराग कश्यप ने 'ब्लैक फ्राइडे' नाम से एक फिल्म बनाई है. फिल्म की रिलीज को लेकर खूब विवाद हुआ था.

दाऊद इब्राहिम दाऊद इब्राहिम
हिमानी दीवान
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

1993 के मुंबई बम ब्लास्ट मामले में टाडा की विशेष अदालत ने आज फैसला सुना दिया है. इस मामले में कोर्ट ने अबू सलेम समेत छह को दोषी माना है. 6 दिसंबर 1992 को बाबरी ढहाए जाने के बाद मुंबई समेत पूरे देश में दंगे भड़क गए थे. माना जाता है कि मुंबई में सीरियल धमाकों की वजह बाबरी का गिराया जाना था. हालांकि यह वजह मुंबई के धमाकों से जुड़ी है, लेकिन दाऊद के प्लान में मुंबई के लिए ऐसी साजिश नहीं थी. एस हुसैन जैदी की किताब पर अनुराग ने 'ब्लैक फ्राइडे' नाम से एक फिल्म बनाई है. फिल्म की रिलीज को लेकर खूब विवाद हुआ.

Advertisement

फिल्म के एक सीन में मुंबई धमाकों के पीछे उस कहानी का जिक्र है कि कैसे दाऊद ने मुंबई की बर्बादी का आदेश दिया था? दरअसल, बाबरी ढहाए जाने के बाद तक दाऊद खामोश था. कहते हैं कि दाऊद मुंबई को बेहद प्यार करता था. कुछ किताबों और रिपोर्ट्स में भी इसका जिक्र है.

दरअसल, बाबरी के ढहाए जाने और मुंबई में छिटपुट दंगों के बाद दाऊद पर बदला लेने का दबाव डाला जा रहा था. उसके कई करीबी चाहते थे कि वह कुछ ऐसा करे जिससे बदला लिया जा सके. 'ब्लैक फ्राइडे' में एक सीन है जिसमें कुछ महिलाओं ने खामोश बैठे दाऊद को डिब्बे में चूड़ियां रखकर भेजी. यह वह चीज थी जिस पर दाऊद भड़क गया. फिर उसने गैंग को मुंबई की बर्बादी का आदेश दिया.

दाऊद का सिग्नल मिलने के बाद मुंबई में धमाकों के लिए लोगों को चुना गया. उन्हें दुबई के रास्ते पाकिस्तान भेजकर ट्रेनिंग दी गई. स्मगलिंग के अपने नेक्सस का इस्तेमाल कर दाऊद ने अरब सागर के रास्ते विस्फोटक मुंबई पहुंचाए. उन जगहों की पहचान और समय तय किए गए जहां धमाका किया जाना था. सबसे पहला धमाका 1.30 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और अंतिम 3.40 बजे हुआ था. धमाकों में 257 लोगों की मौत हुई और करीब 1400 लोग जख्मी हुए थे. इन दो घंटों ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया.

Advertisement

फिल्म का हुआ था विरोध

एस हुसैन जैदी की किताब 'ब्लैक फ्राइडे' पर बनी फिल्म का शिवसेना ने कड़ा विरोध किया था. सेंसर ने भी फिल्म के कंटेट को लेकर इसे शुरुआती दो साल तक रिलीज नहीं होने दिया था. इसे बाद में रिलीज किया गया था. फिल्म में बाबरी के बाद का माहौल दिखाया गया था. इसके निर्माता अरिंदम मिश्रा थे. फिल्म को महज 70 दिनों में बनाया गया था. मुंबई और दुबई में शूटिंग हुई थी. हालांकि बाद में बाल ठाकरे ने भी फिल्म को क्लीन चिट दे दी थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement