Advertisement

बेटी के लिए साथ आए जूही-सचिन, मीडिया को देख पीछे के गेट से पहुंचे थिएटर

टीवी सीरियल 'कुमकुम' फेम जूही परमार का एक्टर पति सचिन श्रॉफ से साल 2018 में तलाक हो गया था. लेकिन अब दोनों अपनी बेटी समायरा के लिए एक साथ आए. हालांकि कैमरे से दोनों बचते दिखे.

जूही परमार-सचिन श्रॉफ जूही परमार-सचिन श्रॉफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2019,
  • अपडेटेड 8:45 AM IST

टीवी सीरियल 'कुमकुम' फेम जूही परमार का अपने एक्टर पति सचिन श्रॉफ से साल 2018 में तलाक हो गया था. बाद में जूही ने इसकी वजह भी उजागर की. उनके तलाक की खबर ने सभी को चौंका दिया था. लेकिन अब दोनों अपनी बेटी समायरा के लिए एक साथ आए. हालांकि, कैमरे से दोनों बचते दिखे.

स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, 22 मई को फिल्म अलादीन की मुबंई में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. जूही और सचिन भी अपनी बेटी के लिए स्क्रीनिंग में पहुंचे. लेकिन जैसे ही उन्होंने मीडिया को देखा तो रास्ता बदल लिया. उन्होंने मीडिया को इग्नोर करने की कोशिश की. वो दोनों पीछे के गेट से थिएटर पहुंचे और फिल्म देखी. लेकिन जब वो फिल्म देखकर बाहर निकले तो उन्हें साथ में स्पॉट किया गया. इसके बाद जब उनसे इस बारे में बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने एक ज्वॉइंट स्टेमेंट जारी किया.

Advertisement

उन्होंने लिखा- 'सबसे पहले हम दोनों पेरेंट्स हैं फिर कुछ और. ये फैसला हम दोनों ने साथ मिलकर लिया. हम अपने गिले-शिकवे साइड करके अपनी बेटी को अच्छी परवरिश देने की कोशिश करेंगे. तलाक होने से हम हमारी बेटी से दूर नहीं हो गए. उसके प्रति हमारी जिम्मेदारियों को भूले नहीं हैं. हम पॉजिटिव जोन में हैं. मीडिया से अपील करते हैं कि हमें सपोर्ट करे.'  

बता दें कि बेटी समायरा जूही के साथ ही रह रही हैं. 2011 में जूही और सचिन के रिश्ते में खटपट शुरू हुई थी. लेकिन बेटी के जन्म के बाद दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो गया था. 20 दिसंबर 2017 को दोनों ने तलाक की अर्जी दी थी. कुछ दिन पहले जूही, राजीव खंडेलवाल के टीवी शो जज्बात का हिस्सा बनी थीं. इस दौरान उन्होंने सचिन के साथ शादी टूटने की वजह का खुलासा किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement