Advertisement

शूटिंग सेट पर सरेआम वरुण को डांट देते हैं डेव‍िड धवन, बताया कैसा है बेटे संग र‍िश्ता

डेविड धवन और वरुण धवन ने पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ के अपने सफर के बारे में कई बातें शेयर कीं.

वरुण धवन और डेविड धवन वरुण धवन और डेविड धवन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2019,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और उनके पिता और डायरेक्टर डेविड धवन एक खास बॉन्ड शेयर करते हैं. पिता-बेटे की जोड़ी हो या फिर एक्टर- डायरेक्टर की वरुण और डेविड के बीच हमेशा खास बॉन्डिंग देखने को मिलती है. हाल ही में डेविड धवन और वरुण धवन ने फादर सन से एक्टर-डायरेक्टर तक के अपने सफर और रिश्ते के बारे में कई बातें शेयर की हैं.

Advertisement

डेविड धवन से एक इंटरव्यू में जब उनके और वरुण की बॉन्डिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वो वरुण को दूसरे एक्टर्स की तरह ही ट्रीट करते हैं या फिर उससे भी बुरी तरह. डेविड ने बताया कि अच्छा शॉट ने देने पर वो वरुण को किसी के सामने भी डांट देते हैं.

डेविड धवन ने आगे बताया कि वरुण के काम में पहले के मुकाबले काफी निखार आया है. शुरुआती समय में शूटिंग के दौरान वरुण को जितनी भी नर्वसनेस होती थी, वो सब जुड़वा 2 करने के दौरान खत्म हो गई. क्योंकि इस फिल्म को करने तक वरुण पूरी तरह से एक बेहतरीन हीरो के तौर पर ऊभर चुके थे.

वहीं, वरुण ने भी अपने पिता संग अपने रिश्तों के बारे में कई बातें साझा की हैं. वरुण ने बताया कि अपनी फिल्मों को लेकर वो काफी सेलफिश हैं. यही चीज उन्हें आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करती है.

Advertisement

पिता संग काम करने को लेकर वरुण ने बताया कि उनके साथ काम करने से वो कितना संतुष्ट महसूस करते हैं. वरुण का कहना है कि उनके पिता उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं और वह दोनों ही जानते हैं कि एक एक्टर को एनर्जी कहां से मिलती है.

एंटरटेनमेंट की बात करें तो वरुण और उनके पिता डेविड धवन की जोड़ी ने दर्शकों 'मैं तेरा हीरो' और 'जुड़वा 2' जैसी दो बेहतरीन फिल्में दी हैं. अब पिता और बेटे की जोड़ी अपनी तीसरी फिल्म 'कुली नंबर 1' से दर्शकों को कितना एंटरटेन करेगी यह तो फिल्म के आने के बाद ही पता चलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement