Advertisement

Deadpool 2 का शाहरुख खान से भी है कनेक्शन, यहां जानें कैसे?

दुनियाभर के दर्शकों की तरह भारत में भी रेयान रेनॉल्ड्स की डेडपूल 2 का इंतजार था. इस फिल्म का बॉलीवुड से खास कनेक्शन भी है. ये तो सबको पता ही होगा कि रणवीर सिंह ने इसे हिंदी में डब किया है. लेकिन बहुत कम लोग इस बारे में जानते हों कि इसका बॉलीवुड कनेक्शन भी है.

शाहरुख खान शाहरुख खान
अनुज कुमार शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2018,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

हॉलीवुड फिल्म 'डेडपूल' का दूसरा पार्ट आज भारत में रिलीज हो गया. दुनियाभर के दर्शकों की तरह भारत में भी रेयान रेनॉल्ड्स की डेडपूल 2 का इंतजार हो रहा था. इस फिल्म का बॉलीवुड से खास कनेक्शन भी है. ये सबको पता ही है कि रणवीर सिंह ने इसे हिंदी में डब किया है. लेकिन बहुत कम लोग इस बारे में जानते होंगे कि इसका शाहरुख और बॉलीवुड से और भी कनेक्शन है.

Advertisement

क्या है शाहरुख से कनेक्शन?

फिल्म के दूसरे पार्ट में एक कैब सीन है. इसमें शाहरुख की फिल्म 'स्वदेश' के एक गाने का इस्तेमाल हुआ है. कैब सीन के दौरान 'यूं ही चला चल' बजता है. आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी शाहरुख की ये फिल्म 2004 में रिलीज हुई थी. फिल्म का संगीत एआर रहमान ने तैयार किया था. वैसे, पहले पार्ट में भी ऐसे ही कैब सीन और बॉलीवुड की क्लासिक फिल्म के गाने का इस्तेमाल हुआ था.  

पहले हिस्से में राजकपूर की फिल्म का गाना

पहले पार्ट के कैब सीन को देखकर भारतीय दर्शक हैरान हो गए थे. सीन में वेड विल्सन कैब की पीछे की सीट पर बैठे हैं. कैब का ड्राइवर हिंदुस्तानी है. कैब में राजकपूर की फिल्म 'श्री 420' का गाना - 'मेरा जूता है जापानी ये पतलून... बजता सुनाई देता है.

Advertisement

रणवीर सिंह के खलीबली पर डेडपूल-स्पाइडरमैन ने किया डांस, वीडियो Viral

डेडपूल 2 का निर्देशन डेविड लीच ने किया है. फिल्म में रेयान रेनॉल्ड्स के अलावा जोश ब्रोलिन, मोरेना, जूलियन डेनिसन, टीजे मिलर और जैक केसी जैसे एक्टर्स महत्वपूर्ण रोल में हैं.

डेडपूल 2 के लिए इस बॉलीवुड एक्टर ने दी अपनी आवाज

दमदार संवाद में स्वच्छता अभियान का भी जिक्र

फिल्म के एक सीन में सुपरहीरो स्वच्छता अभियान का जिक्र करता है. वह कहता है - दुनिया में बहुत गंदगी फैली हुई है है. और मैं स्वच्छता अभियान का फैन हूं तो सोचा क्यों न सबका विकास कर देता हूं. 'डेडपूल 2' के हिंदी ट्रेलर को बहुत पसंद किया गया. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर डेडपूल 2 के अच्छी कमाई कर ने की उम्मीद है. इसका पहला पार्ट 2016 में आया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement