Advertisement

'डियर जिंदगी' पर नहीं दिखा नोटबंदी का असर, 2 दिन में की बेहतरीन कमाई

अभिनेता शाहरुख खान और आलिया भट्ट की हालिया रिलीज फिल्‍म 'डियर जिंदगी' ने बॉक्‍स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई कर रही है. जानें दो दिन में इस फिल्म ने कितने कमाए.

फिल्म 'डियर जिंदगी' में शाहरुख और आलिया फिल्म 'डियर जिंदगी' में शाहरुख और आलिया
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

आलिया भट्ट और शाहरुख खान की फिल्म 'डियर जिंदगी' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. फिल्म की कमाई पर नोटबंदी का भी असर देखने को नहीं मिल रहा है.

फिल्म ने महज 2 दिन में 20 करोड़ रुपये की कमाई की है. 'डियर जिंदगी' मल्टीप्लेक्सेस में अच्छा परफॉर्म कर रही है. हालांकि सिंगल थिएटर कुछ ठंडे नजर आ रहे हैं.

Advertisement

फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्व‍ीट करके जानकारी दी, 'डियर जिंदगी की दूसरे दिन अच्छी ग्रोथ देखने को मिली. फिल्म की कमाई शुक्रवार को 8.75 करोड़ रुपये, शनिवार 11.25 करोड़, कुल 20 करोड़.'

गौरी शिंदे की 'डियर जिंदगी' भारत के 1200 स्क्रीन्स पर और दुनियाभर के 600 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.

'डियर जिंदगी' में पहली बार आलिया भट्ट और शाहरुख खान स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. गौरी शिंदे इससे पहले श्रीदेवी को लेकर 'इंग्लिश विंग्लिश' जैसी सफल फिल्म दे चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement