Advertisement

Ace of Space 2: दीपक ठाकुर की होगी सर्जरी, हेटर्स की यूं लगाई क्लास

बिग बॉस 12 का हिस्सा बनकर फेमस हुए बिहारी बाबू दीपक ठाकुर एक और रियलिटी शो एस ऑफ स्पेस 2 में नजर आए. लेकिन एक टास्क के दौरान चोट लगने के बाद उन्हें शो छोड़ना पड़ा है. दीपक को कंधे में बुरी तरह चोट लगी है, वे कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती हैं.

दीपक ठाकुर दीपक ठाकुर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

बिग बॉस 12 का हिस्सा बनकर फेमस हुए बिहारी बाबू दीपक ठाकुर एक और रियलिटी शो एस ऑफ स्पेस 2 में नजर आए. लेकिन एक टास्क के दौरान चोट लगने के बाद उन्हें शो छोड़ना पड़ा है. दीपक को कंधे में बुरी तरह चोट लगी है, वे कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती हैं. मंगलवार को उनकी सर्जरी होगी.

मालूम हो जब दीपक ठाकुर बिग बॉस का हिस्सा थे तब भी उन्हें ऐसी ही चोट आई थी. इसलिए जब सोशल मीडिया पर दीपक के जख्मी होकर अस्पताल में भर्ती होने की खबरें आईं तो लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट कहने में देर नहीं लगाई. अब दीपक ने उनकी चोट को पब्लिसिटी स्टंट कहने वाले हेटर्स को लताड़ लगाई है.

Advertisement

दीपक ने अस्पताल से अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- ''एस ऑफ स्पेस में घर के अंदर वाले खेला में छोटू सा कोमा लगाते हुए बॉडी में होने वाले दर्द को सर्जरी करके उसपर फुलस्टॉप लगाने की तैयारी, और वो भी इतने महंगे अस्पलात में. मेरा डेब्यू होगा सर्जरी में मंगलवार को.''

दीपक ने लिखा, ''मेरे हेटर्स जिनमें इंसानियत का I भी नहीं है वो कहते हैं कि इसका सब ड्रामा है. बिग बॉस में भी हुआ था और यहां पर भी. सुन लो तुम्हारी बातों से हमें फर्क नहीं पड़ता है. हम अपने प्यार देने वाले फैंस के साथ मौज में हैं. मेरे सपोर्ट्स को धन्यवाद. जो इस घड़ी में मेरे साथ हैं. जल्द फिर से वापसी होगी.''

एमटीवी एस ऑफ स्पेस 2 हर रोज शाम 6 बजे ऑनएयर होता है. 24 अगस्त को शुरू हुए रियलिटी शो में बसीर अली, कृष्ण बरेटो, रोहन मेहरा, दीपक ठाकुर, लुसिंडा निकोलस जैसे बड़े चेहरे पार्टिसिपेट कर रहे हैं. ये रियलिटी शो मास्टरमाइंड विकास गुप्ता का है. वे एस ऑफ स्पेस 2 के बिग बॉस हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement