
बिग बॉस 12 की विनर रहीं टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को हाल ही में हैकिंग का सामना करना पड़ा है. उन्होंने अपने यूट्यूब व्लॉग के जरिए इस बात की सूचना फैन्स को दी है. उन्होंने अपने वीडियो में बताया, "मैं अपना दूसरा व्लॉग शूट कर रही थी लेकिन तभी हमें पता चला कि जिस आईडी पर मैंने आप सभी को रेसिपीज भेजने को कहा था वो किसी ने हैक कर लिया है."
उन्होंने बताया कि हैकर खुद सभी लोगों को मैसेज करके शुक्रिया बोल रहा है और फिर किसी ने उन्हें मैसेज करके बताया कि ऐसा हो रहा है. दीपिका ने कहा कि मैंने जब अकाउंट चेक किया तो वो अपने आप लॉग आउट हो चुका है. उन्होंने कहा, "थोड़ा सा अपसेटिंग है क्योंकि पहले जब मेरा चैनल बना तो उसके फेक आईडी बन गए."
"फिर शोएब के चैनल के फेक आईडी बन गए. फिर हैक कर लिया गया. ये सही नहीं है. खैर इसका को हम सोच रहे हैं कि हम किस तरह से इसके खिलाफ एक्शन लें. क्योंकि ये बार बार नहीं हो सकता है. इस चीज का हम सभी को बुरा लग रहा है कि आपने इतनी मेहनत करके इतने सारे रेसिपी भेजे थे. मेरी बात का यकीन करिए कि मैंने 15-20 रेसिपी स्टार करके रखी थीं कि इनमें से शॉर्टलिस्ट करूंगी."
दीया और बाती हम फेम दीपिका को नच बलिए 10 का ऑफर, करेंगी पार्टिसिपेट?
आलिया की सड़क 2 का ट्रेलर आने से पहले हो रहा ट्रोल, दिखी फैंस की नाराजगी
जल्द डालूंगी नया वीडियो
उन्होंने बताया कि वो सोच रही थीं कि गुरुवार तक और रेसिपी आएंगी. लेकिन अब वो अकाउंट का एक्सेस मेरे पास नहीं है. प्लीज आप लोग अपनी रेसिपीज भेजना बंद कर दीजिए. मैं आपसे बहुत बहुत माफी चाहती हूं. मैं और एक कोई तरीका सोच रही हूं. मैं आपको एक और वीडियो डालकर इसके बारे में सूचित करूंगी.