Advertisement

Film Wrap: रणवीर-दीपिका इटली रवाना, TOH की कमाई को झटका

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपनी शादी के लिए इटली रवाना हो चुके हैं. आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. जानिए दिनभर की बॉलीवुड खबरें एक साथ.

दीप‍िका पादुकोण दीप‍िका पादुकोण
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

जानिए दिनभर की बॉलीवुड खबरें एक साथ.

TOH की कमाई को लगा झटका, दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आधा

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने पहले दिन की कमाई में ही 50 करोड़ का आकड़ा पार कर दिया है. फिल्म के कंटेंट की जहां एक तरफ आलोचना हो रही है वहीं दूसरी तरफ फिल्म कमाई के मामले में नए कीर्तिमान रचती नजर आ रही है. फिल्म ने 2 दिन में 79 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. पहले दिन की तुलना में फिल्म का बिजनेस दूसरे दिन डाउन हो गया. रिलीज डे पर जहां फिल्म ने 50 करोड़ 75 लाख रुपये की कमाई की वहीं दूसरे दिन फिल्म ने महज 28 करोड़ 25 लाख रुपये कमाए.

Advertisement

शादी के लिए इटली रवाना हुईं दीपिका, इस अंदाज में आईं नजर

जिस खास मौके का रणवीर-दीपिका के फैन्स को बेसब्री से इंतजार था वो करीब आ गया है. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण 14-15 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शुक्रवार रात यह जोड़ा इटली के लिए रवाना हो गया. दोनों सफेद रंग की पोशाक में मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए. रणवीर जहां खुद गाड़ी ड्राइव करके यहां तक पहुंचे वहीं दीपिका पादुकोण ने भी रणवीर ने स्वैग में उनका पूरा साथ दिया. दोनों का स्टाइल काफी हद तक सेम था.

प्रियंका संग शादी से पहले निक दोस्तों को देंगे ये शानदार तोहफा

जहां एक ओर दीपिका और रणवीर की शादी की चर्चा है, वहीं दूसरी ओर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस अपनी शादी की तैयारियों में जुटे हैं. प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में एमर्स्टडम में बैचरल पार्टी दी. अब निक भी अपने दोस्तों को बैचरल पाटी देने वाले हैं. प्रियंका का  कहना है कि ये एपिक होने वाली है.

Advertisement

2.0 के मेकर्स के लिए चैलेंज, क्या लीक होने से बचा पाएंगे फिल्म

2018 का साल बड़ी बजट की फिल्मों से भरा रहा है. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का बजट काफी ज्यादा रहा. रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म 2.0 और शाहरुख खान की जीरो भी बड़े बजट में बनकर रिलीज होने को तैयार हैं. बड़े बजट की बनी फिल्मों के लिए हिट होना ही अब चिंता का विषय नहीं रह गया है. अब इनके लिए चिंता का विषय पायरेसी से बचना भी है. इस फहरिस्त में सबसे बड़ा खतरा रजनीकांत की फिल्म 2.0 पर लटक रहा है.

BB12: सलमान-प्रीति मचाएंगे धमाल, दिखेगा 90 के दशक का जादू?

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा बिग बॉस सीजन 12 के वीकेंड का वार एपिसोड में नजर आएंगी. फिल्म भईयाजी सुपरहिट के प्रमोशन के लिए शो पर पहुंची प्रीति बिग बॉस हाउस के कंटेस्टेंट्स से भी मुलाकात करेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement