Advertisement

ब्रिटिश बॉक्सर ने तारीफ की, रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण को बताया पावर कपल

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय सेलेब्रिटी कपल्स में से एक हैं. रणवीर सिंह की बैक टू बैक कई फिल्में हिट रही हैं और इस वक्त वह अपने करियर के पीक पर हैं.

बॉक्सर आमिर खान, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के साथ. बॉक्सर आमिर खान, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के साथ.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय सेलेब्रिटी कपल्स में से एक हैं. रणवीर सिंह की बैक टू बैक कई फिल्में हिट रही हैं और इस वक्त वह अपने करियर के पीक पर हैं. इसी तरह दीपिका पादुकोण भी पद्मावत के बाद बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाली एक्ट्रेस में शुमार हैं.

इसमें कोई शक नहीं कि स्टार पावर के मामले में दीपिका भी बॉलीवुड की डिमांडिंग एक्टर हैं और इस तरह बॉलीवुड की ये सबसे क्यूट जोड़ी एक पावरफुल कपल भी है. पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश बॉक्सर आमिर खान ने हाल ही में यही बात अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में भी कही है. रणवीर-दीपिका ने हाल ही में आमिर से लंदन में मुलाकात की थी.

Advertisement

दोनों सितारे कबीर सिंह के निर्देशन में बन रही फिल्म 83 की शूटिंग के लिए लंदन में मौजूद थे, जहां तीनों की मुलाकात हुई. आमिर ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "भारत के पावर कपल से मिलकर अच्छा लगा. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह लंदन में मस्ती कर रहे हैं."

पहली तस्वीर में आमिर खान, दीपिका पादुकोण के साथ खड़े हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में रणवीर सिंह ने आमिर खान को अपनी बाजुओं में दबोचा हुआ है. शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने रणवीर सिंह और आमिर खान वाली तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, "मेरे दो भाई एक ही फ्रेम में."

बता दें कि आमिर खान एक प्रोफेशनल ब्रिटिश बॉक्सर हैं. उन्होंने साल 2004 में ओलम्पिक में सिल्वर मैडल जीता था. वह भारत की सुपर फाइट लीग और सुपर बॉक्सिंग लीग के को-ओनर भी हैं. बात करें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की तो दोनों जल्द ही फिल्म 83 में साथ नजर आएंगे.

Advertisement

83 भारत के पहले विश्वकप की जीत की कहानी पर आधारित है. फिल्म में रणवीर क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका में जबकि दीपिका उनकी पत्नी की भूमिका निभा रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement