Advertisement

दीपिका पादुकोण ने फील्ड पर रणवीर सिंह को ऐसे किया चियर, वायरल हो रहा वीडियो

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने फिल्म 83 की शूटिंग के दौरान का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने रणवीर सिंह के कुछ मोमेंट्स कैप्चर किए हैं.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2019,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और एक्टर रणवीर सिंह फिल्म 83 में शादी के बाद पहली बार साथ काम कर रहे हैं. हालांकि दोनों ने शादी से पहले एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. फिल्म में दीपिका अपने पति रणवीर सिंह की ऑनस्क्रीन वाइफ का किरदार निभाएंगी. उनकी जोड़ी को पर्दे पर एक बार फिर देखने के लिए उनके फैंस खासा उत्साहित हैं. इस बीच दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर रणवीर सिंह को चियर किया है.

Advertisement

बताते चलें कि रणवीर-दीपिका की एक दूसरे को प्रोत्साहित करने का कोई भी मौका नहीं गंवाते. दीपिका ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें उन्होंने 83 की शूटिंग के दौरान रणवीर के कुछ मोमेंट्स कैप्चर किए हैं. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, "'बीईंग द सपोर्टिव वाइफ ऑन एंड ऑफ द फील्ड."

हाल ही में दीपिका ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान फिल्म में अपने रोल के बारे में जानकारी दी थी. दीपिका ने कहा था कि उनके और रणवीर के कार्यक्षेत्र में उनका पर्सनल इक्वेशन कभी बीच में नहीं आया है. वे फिल्म में रणवीर के अलावा किसी और को नहीं सोच सकती जो कपिल देव के रोल के साथ न्याय कर सकता है. लेकिन अगर कोई और होता तो भी वे अपनी भूमिका निभाती क्योंकि यह उनका काम है जहां उनका पर्सनल इक्वेशन नहीं आता.

Advertisement

फिलहाल, फिल्म में कपिल के किरदार में रणवीर ने कितना न्याय किया है और पत्नी की भूमिका में दीपिका ने उनका कितना साथ दिया है, यह तो अगले साल ही पता चलेगा. 83 में पंकज त्रिपाठी, मान सिंह की भूमिका में होंगे. फिल्म टीम इंडिया के पहली वर्ल्ड कप जीत की कहानी पर आधारित है. 

दीपिका ने कहा था, जब आप फिल्मों के बिजनेस में होते हैं, तो आप एक किरदार को निभा रहे होते हैं. हां, यह सब असल में निभाना अभी बाकी है, लेकिन दिन के अंत में आप एक भूमिका पर निबंध कर रहे हैं, और उस प्वॉइंट पर आप यह नहीं सोचते कि आपका को-एक्टर आपका पति, भाई या कोई जानने वाला तो नहीं है. उस वक्त आपको अपने किरदार के प्रति ईमानदार होना चाहिए.

83 का निर्देशन कबीर खान और प्रोडक्शन मधु, साजिद नाडियावाला, विष्णु इंदुरी ने किया है. यह फिल्म 10 अप्रैल 2020 में रिलीज होगी. वहीं दूसरी ओर दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक 10 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में आएगी. छपाक का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है. फिल्म में दीपिका के साथ विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement