Advertisement

साउथ स्टार प्रभास संग काम करेंगी दीप‍िका पादुकोण! एक्ट्रेस ने किया कंफर्म

दीप‍िका पादुकोण और प्रभास के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी. जल्द साथ नजर आएंगे दो सुपरस्टार्स. माना जा रहा है कि ये पैन इंड‍िया प्रोजेक्ट है जिसे फिलहाल प्रभास 21 का नाम दिया गया है.

दीप‍िका पादुकोण, प्रभास दीप‍िका पादुकोण, प्रभास
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 19 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीप‍िका पादुकोण को लेकर एक खबर खूब वायरल हो रही है क‍ि वे साउथ स्टार प्रभास संग ऑन-स्क्रीन नजर आएंगी. तो बता दें कि ये खबर सच है. जी हां, दीप‍िका पादुकोण, प्रभास संग डायरेक्टर नाग अश्व‍िन की फिल्म में बहुत जल्द काम करने वाली हैं. दीप‍िका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर वीड‍ियो शेयर कर फैंस के इस कयास को सच बताया है. यह खबर दीप‍िका और प्रभास के फैंस के लिए इस वक्त बहुत बड़ी खुशखबरी है.

Advertisement

दरअसल, वीजयंती मूवीज ने फैंस को एक सरप्राइज के लिए तैयार रहने को कहा था. वीजयंती मूवीज ने ट्वीट कर बताया था कि रव‍िवार सुबह 11 बजे वे एक बड़े सरप्राइज से पर्दा हटाने वाले हैं. इसके साथ उन्होंने प्रभास, डायरेक्टर नाग अश्व‍िन और प्रभास 21 को टैग किया था. अब विजयंती मूवीज ने भी इस सरप्राइज का खुलासा कर दिया है. उन्होंने सोशल मीड‍िया पर दीप‍िका और प्रभास के साथ में काम करने की अनाउंसमेंट कर दी है.

इससे पहले ट्व‍िटर पर दीप‍िका का नाम ट्रेंड कर रहा था जहां फैंस प्रभास संग उनके इस प्रोजेक्ट का अंदाजा लगा रहे थे. माना जा रहा है कि ये पैन इंड‍िया प्रोजेक्ट है जिसे फिलहाल प्रभास 21 का नाम दिया गया है.

राधे-श्याम में इस एक्ट्रेस संग प्रभास आएंगे नजर

वहीं हाल ही में प्रभास ने अपनी नई फिल्म राधे श्याम का फर्स्ट लुक शेयर किया था. इस फिल्म में वे एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के साथ नजर आएंगे. इसी के साथ उन्होंने लिखा था- 'यह आपके लिए है मेरे फैंस, उम्मीद है आपको पसंद आया'. बता दें राधे श्याम एक तेलुगु मूवी है जिसका डायरेक्शन केके राधाकृष्णन कुमार कर रहे हैं.

Advertisement

20 महीने की हुई नेहा धूपिया की बेटी मेहर, एक्ट्रेस ने वीड‍ियो शेयर कर लिखा- छोटी तूफान

प्रियंका के लिए पति निक जोनस की बर्थडे विश, बोले- तुम्हारी आंखों में जिंदगी भर देख सकता हूं

वहीं दीप‍िका के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में फिलहाल 83 है. इसमें वे रणवीर सिंह के साथ काम कर रही हैं. दीप‍िका ने फिल्म में कप‍िल देव की पत्नी रोमी का किरदार निभाया है. इसके अलावा वे एक और फिल्म में काम कर रही हैं जिसमें उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे भी होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement