Advertisement

अमृता प्रीतम के रोल में नहीं होंगी दीपिका पादुकोण, 'सपना दीदी' बनने की है तैयारी

भंसाली की अगली फिल्म में अमृता प्रीतम का रोल करने पर दीपिका ने चुप्पी तोड़ी. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

हाल ही में दीपिका पादुकोण के संजय लीला भंसाली के अगले प्रोजेक्ट में काम करने की खबर आई थी. कहा गया कि वह उनकी फिल्म में अमृता प्रीतम का रोल करेंगी. लेकिन अब इस मामले में दीपिका ने चुप्पी तोड़ी है और खबर को गलत बताया है.

फिल्मफेयर को दिए अपने हालिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा, वह साहिर लुधियानवी और अमृता प्रीतम की बायोपिक पर बनने जा रही फिल्म में काम नहीं कर रही हैं. दीपिका ने बताया कि वह पद्मावती के बाद विशाल भारद्वाज की फिल्म सपना दीदी में काम करेंगी. इसमें उनके साथ इरफान खान होंगे.

Advertisement

भंसाली पर राष्ट्रदोह का केस चलाने की मांग, सेंसर बोर्ड ने कहा- दुर्भाग्यपूर्ण

अगर दीपिका अमृता प्रीतम का रोल करती तो यह उनकी और भंसाली की एकसाथ चौथी फिल्म होती. इससे पहले भी एक्टर-डायरेक्टर की इस जोड़ी ने रामलीला, बाजीराव मस्तानी, पद्मावती में काम किया है. बता दें, अमृता प्रीतम का रोल प्रियंका चोपड़ा को भी ऑफर हुआ था. लेकिन बात बन नहीं पाई.

विशाल भारद्वाज की फिल्म सपना दीदी में दीपिका 80 के दशक की गैंगस्टर रहीमा खान का रोल अदा करेंगी. जिसे प्यार से सपना दीदी कहा जाता था. वहीं इरफान खान फिल्म में दौड़ इब्राहिम का किरदार निभाएंगे.

दीपिका इतनी खूबसूरत कि सारी उम्र उनके साथ काम कर सकता हूं: इरफान

इन दिनों दीपिका पद्मावती के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो कि 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बता दें कि फिल्म की कहानी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित है. फिल्म के कंटेंट पर शूटिंग के दौरान से ही विवाद है. दीपिका फिल्म में राजपूत रानी पद्मावती का किरदार निभा रही हैं. रणवीर अलाउद्दीन खिलजी तो शाहिद राजा रतन सिंह का रोल में नजर आ रहे हैं.

Advertisement

ओम शांति ओम के 10 साल: शाहरुख नहीं थे दीपिका के पहले हीरो

वहीं अमृता प्रीतम और साहिर लुधियानवी पर बन रही फिल्म की बात करें तो ये प्रेम कहानी अपने आप में अनूठी है. दोनों की प्रेम कहानी में बिल्कुल फिल्मी है. शाहिर और अमृता ने एक-दूसरे को भीड़ में देखा था. दोनों की निगाहें उस भीड़ में ऐसी मिली कि वे दिल दे बैठे.शादी के बावजूद अमृता को साहिर से प्यार हो गया था. कई लोगों ने इसे एकतरफा प्यार कहा. कहा यह भी जाता है कि साहिर ने गाने अमृता प्रीतम की मोहब्बत में ही लिखे गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement