Advertisement

राजस्थान में रिलीज होगी पद्मावत, जोधपुर में आज स्पेशल स्क्रीनिंग

जोधपुर में फिल्म पद्मावत के लिए आज स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई है. यह स्पेशल स्क्रीनिंग चार लोगों के लिए हैं. जिसमें हाईकोईट के जज जस्टिस संदीप मेहता और स्टाफ मेंबर शामिल होंगे.

दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

तमाम विरोधों के बाद पद्मावत मेकर्स के लिए राजस्थान से राहत भरी खबर आई है. जोधपुर में संजय लाली भंसाली की फिल्म पद्मावत के लिए आज स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई है. यह स्पेशल स्क्रीनिंग चार लोगों के लिए हैं. जिसमें हाईकोईट के जज जस्टिस संदीप मेहता और स्टाफ मेंबर शामिल होंगे.

यह पीरियड फिल्म आज रात को 8 बजे जोधपुर के Inox मॉल में हाई सिक्योरिटी के बीच दिखाई जाएगी. सिनेमाहॉल के ऑनर को स्पेशल पासवर्ड दिया गया है. इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि फिल्म का केवल एक ही शो ऑर्गनाइज हो.

Advertisement

रिलीज के 9वें दिन पद्मावत ने तोड़ा टाइगर जिंदा है का रिकॉर्ड

यह स्पेशल स्क्रीनिंग डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की उस अर्जी पर रखी गई है जिसमें उन्होंने फिल्म के लीड एक्टर्स और अपने खिलाफ दायर याचिक को रद्द करने की मांग की है. मार्च 2017 को यह FIR डीडवाना पुलिस स्टेशनल में दर्ज कराई गई थी. FIR में वीरेंद्र सिंह और नागपाल सिंह नामक शख्स ने एतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ करने और रानी पद्मावती की छवि को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया था.

जस्टिस संदीप मेहता का कहना है कि न्याय को सुरक्षित रखने के लिए इस फिल्म की स्क्रीनिंग काफी आवश्यक है. याचिकाकर्ता ने भी कोर्ट के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग कराने की सहमति दी है.

ट्विंकल ने बताया, कैसा था उनके किसिंग सीन पर बेटे आरव का रिएक्शन

Advertisement

पिछले दिनों खबर आई कि करणी सेना ने अपना विरोध वापस लेते हुए इस फिल्म की प्रशंसा की है. इसे करणी सेना का यू टर्न माना गया. लेकिन श्रीराजपूत करणी सेना के प्रमुख लोकेंद्र सिंह कल्वी ने इन खबरों को बेबुनियाद बताया. कहा कि भारत में फर्जी करणी सेना पैदा हो गई है. फिल्म पद्मावत पर बैन नहीं लगने की वजह लोगों में नाराजगी बढ़ी है, जिसके कारण भाजपा की राजस्थान के उपचुनाव में हार हुई है.

दरअसल, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना- महाराष्ट्र के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह कटार ने चिट्ठी लिख कहा था कि उन्होंने 2 फरवरी को पद्मावत देखी है, जिसमें राजपूतों की वीरता और त्याग का बहुत सुंदर चित्रण किया गया है. यह फिल्म रानी पद्मावती की महानता को समर्पित है. फिल्म में पद्मावती और अलाउद्दीन के बीच कोई भी सीन नहीं है. हम हमारा आंदोलन/विरोध बिना शर्त वापस लेते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement