Advertisement

दीपिका एक बार फिर बनेंगी विन डीजल की हिरोइन, करेंगी XXX 4 में काम

एक बार फिर दीपिका बनेंगी विन की हिरोइन. खबर है कि दीपिका को जल्द ही एक बार फिर 'XXX 4' के लिए साइन किया जा रहा है.जानें क्या है पूरी खबर... 

दीपिका पादुकोण और विन डीजल दीपिका पादुकोण और विन डीजल
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2017,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST

हाल ही में दीपिका ने 'XXX: रिटर्न ऑफ जेंडर केज' नाम की हॉलीवुड फिल्म में काम किया जो बॅाक्स ऑफिस पर तो खास कमाल नहीं दिखा सकी लेकिन दीपिका और विन डीजल की एक्टिंग और कैमिस्ट्री को केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में काफी सराहना मिली. इतनी सक्सेस के बाद दीपिका एक बार फिर 'XXX' के सीक्वल में काम करने जा रही हैं.

Advertisement

 एक बार फिर दीपिका बनेंगी 'XXX 4' का हिस्सा
खबर है कि फिल्म 'XXX: रिटर्न ऑफ जेंडर केज' के निर्देशक डीजे करूसो ने इस फिल्म के आने वाले सीक्वल के लिए दीपिका को बतौर लीड एक्ट्रेस साइन करने की बात की है. दअरसल इस खबर का पता तब चला जब इस फिल्म की एक फैन ने ट्विटर पर निर्देशक डीजे से पूछा कि क्या आने वाली फिल्म 'XXX 4' में सेरिना अंगर का किरदार दीपिका निभाएंगी ? इस बात पर डीजे करूसो ने जवाब दिया, 'जी हां बिल्कुल.' इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि वो जल्द ही इस फिल्म से जुड़ी डेट और कहानी को लेकर सभी के साथ एक मीटिंग करेंगे.





विन ने डाली दीपिका के साथ तस्वीर
इससे कुछ हफ्ते पहले ही विन डीजल ने इंस्टाग्राम पर दीपिका के साथ एक पिक्चर भी शेयर की और इसी के साथ उस पिक्चर पर एक कैप्शन भी डाला जिसमें उन्होंने लिखा-'All Love...Xxx Days'.

दीपिका की पॉपुलैरिटी सोनम और रितिक पर भारी

दीपिका ने की विन की जमकर तारीफ
ऐसा लगता है कि इस फिल्म के बाद से दीपिका और विन के बीच काफी गहरी दोस्ती हो गई है तभी तो हर इवेंट में ये दोनों एक दूसरे की तारीफ करते नहीं थकते. एक इवेंट के दौरान तो दीपिका ने कहा कि उनका और विन का बॅान्ड काफी मजबूत है, साथ ही उन्होंने विन की तारीफ में उन्हें 'friend for life' और 'most amazing person (she has) met' भी कहा.

 हॉलीवुड फिल्म में दीपिका-विन आ सकते हैं नजर!

Advertisement
दीपिका है विन की विश्व सुंदरी
पिछले दिनों जब विन 'XXX: रिटर्न ऑफ जेंडर केज' के प्रमोशन के लिए भारत आए तो उन्होंने कहा, 'दीपिका पूरे विश्व की सुंदरी हैं' साथ ही उन्होंने दीपिका को एक साफ दिल की एन्जल कहा.

 दीपिका बोलीं, हॉलीवुड फिल्मों के लिए बॉलीवुड नहीं छोड़ सकती

देखना दिलचस्प होगा कि दीपिका और विन की आने वाली फिल्म 'XXX 4' इन दोनों के लिए कितनी सक्सेसफुल साबित होती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement