Advertisement

दीपि‍का ने विन डीजल को पिलाई कटिंग चाय

दीपि‍का पादुकोण ने विन डीजल को भारतीय माहौल से खूब परिचित करवाया. यहां तक कि कटिंग चाय भी पिलाई...

दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण
शिवांगी ठाकुर
  • मुंबई,
  • 16 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

फिल्म अभिनेत्री दीपि‍का पादुकोण ने अपनी फिल्म, xXx-रिटर्न ऑफ जेंडर केज, का बीते दिनों मुंबई में जमकर प्रमोशन किया. इस दौरान इंटरनेशनल स्टार और इस फिल्म के अभिनेता विन डीजल भी भारत दौरे पर आए और प्रमोशन में दीपिका का भरपूर साथ दिया.

वहीं, दीपिका ने भी देसी अंदाज में वि‍न का स्वागत किया. दीपि‍का पादुकोण ने विन डीजल को भारतीय माहौल से खूब परिचित करवाया. यहां तक कि कटिंग चाय भी पिलाई.

Advertisement

अपनी शादी और प्रेग्नेंसी के बारे में खुलकर बोलीं दीपिका

अब विन ने दीपि‍का के साथ कटिंग चाय का मजा लेते हुये एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर पोस्ट की है.

ये तस्वीर तब की है जब विन इंडिया में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने आये थे.

इन तस्वीरों में क्या आप पहचान पाएंगे दीपिका पादुकोण को...

दीपि‍का ने भी विन की इस तस्वीर को रिपोस्ट किया है. फिलहाल ये दोनों ही कलाकार अपनी फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement