
दीपिका पादुकोण फिल्मों के साथ ही साथ कई ग्लोबल फैशन इंवेट्स में अपनी प्रेजेंस के चलते भी सुर्खियों में रहती हैं. वे पिछले कुछ समय से कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी मौजूदगी को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. दीपिका के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. वे बिजनेस ऑफ फैशन की टॉप 500 की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराने में शामिल हो गई हैं. दीपिका के अलावा इस लिस्ट में इंडियन फैशन टायकून संजीव भाल का नाम भी शामिल है. वे सैटेक्स के फाउंडर और चीफ एक्जक्यूटिव हैं.
गौरतलब है कि बिजनेस ऑफ फैशन 500 की लिस्ट को एक खास प्रोफेशनल इंडेक्स के तौर पर देखा जाता है जो फैशन इंडस्ट्री को शेप करती हैं. इस लिस्ट के बारे में बात करते हुए बिजनेस ऑफ फैशन के प्रवक्ता ने कहा कि दीपिका बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं. वे अमेरिकन वोग के अप्रैल कवर में भी नजर आई थीं. इसके अलावा वे भारतीय डिजाइनर्स और पारिशियन लेबल्स के खास कॉम्बो के चलते कई मेनस्ट्रीम रेड कारपेट की फेवरेट बनी हुई हैं.
दीपिका कर रही हैं इन फिल्मों में काम
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका फिल्म छपाक में काम कर रही हैं. इस फिल्म में दीपिका विक्रांत मेसी के साथ पहली बार काम करने जा रही हैं. इस फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है. दीपिका इस फिल्म में एसिड अटैक सर्वाइवर का किरदार निभाएंगी. दीपिका पहली बार इस फिल्म के साथ प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाने जा रही हैं. इस फिल्म के अलावा वे रणवीर सिंह के साथ फिल्म 83 में भी काम कर रही हैं. इस फिल्म को कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं. रणवीर के साथ ही साथ फिल्म में कई टीवी और फिल्म सेलेब्स काम करते नजर आएंगे. भारतीय क्रिकेट विश्व कप 1983 की जीत पर आधारित इस फिल्म में रणवीर कपिल देव की भूमिका में नज़र आएंगे. रणवीर के साथ इससे पहले दीपिका गोलियों की रासलीला रामलीला, पद्मावत और बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.