Advertisement

दीपिका को फैशन क्‍वीन सोनम नहीं, पसंद है अनुष्‍का का ब्रांड

दीपिका ने अनुष्‍का को पर्सनली शादी की बधाई दी थी, इस खबर के आने के बाद दोनों की दोस्‍ती काफी चर्चा में बनीं हुई है.

सोनम, दीपिका, अनुष्‍का सोनम, दीपिका, अनुष्‍का
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्‍ली,
  • 11 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

दीपिका ने अनुष्‍का को पर्सनली शादी की बधाई दी थी, इस खबर के आने के बाद दोनों की दोस्‍ती काफी चर्चा में बनीं हुई है.  दोस्‍ती का ये सिलसिला सरेआम भी दिखाई दे रहा है. हाल ही में दीपिका ने अनुष्‍का की नुष ब्रांड की काफी तारीफ की.

दीपिका पादुकोण से जुड़ा ऐसा रहस्य, जिसका गूगल पर जवाब ढूढते हैं लोग

Advertisement

दीपिका से एक इंटरव्यू में पसंदीदा ब्रांड के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि मैं पर्सनली अनुष्‍का की ब्रांड को पसंद करती हूं. वैसे सोनम का रेहसन और अनुष्‍का का नुष दोनों ही बेहतरीन हैं. बता दें पिछले दिनों अनुष्‍का ने जो ड्रेस अपनी शादी में पहनी थी उसे दीपिका की ड्रेस से कम्‍पेयर किया जा रहा था. 

फोर्ब्‍स अनुष्‍का को मिली जगह

बता दें हाल ही में फोर्ब्‍स इंडिया सेलेब्रिटी 100 की लिस्ट जारी हुई थी.  जिसमें अनुष्का के क्लोदिंग ब्रांड नुश 'Nush' को भी फोर्ब्स में पहचान और जगह मिली.

दीपिका-रणवीर ने गोवा में खरीदा आलीशान बंगला

बॉलीवुड इंडस्ट्री का सबसे चर्चित कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह लग रहा है अपने रिलेशनशि‍प को लेकर बेहद सीरियस हैं. कुछ दिन पहले ही दीपिका के बर्थडे पर रणवीर के माता पि‍ता द्वारा एक्ट्रेस को डायमंड सेट गिफ्ट करने की खबरें खूब चर्चा में रही थीं. अब खबरें हैं कि रणवीर और दीपिका ने साथ में व्यस्त शड्यूल से ब्रेक लेकर अब अपनी प्रॉपर्टी की ओर ध्यान दे रहा है. दरअसल खबरें हैं कि इस स्टार कपल ने हाल ही में गोवा में एक आलीशान बंगला खरीदा है.

Advertisement

गोवा में बंगला खरीदने के बाद अब दीपिका और रणवीर की इस साल शादी करने की चर्चा फिर से गर्मा गई हैं. मुंबई मिरर की रिपोर्ट में गोवा में बंगला खरीदने के खुलासे के बाद यह भी रिपोर्ट्स हैं कि गोवा में जिस जगह रणवीर दीपिका का ये बंगला है पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर और पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन का बंगला भी उसी के आस पास स्थि‍त है.

दीपिका और रणवीर की शादी की चर्चा उस समय से हो रही है जब से रणवीर ने एक चैट शो के दौरान दीपिका को परफेक्ट मैरिज मटीरियल गर्ल बताया था. इसके बाद शादी को लेकर चल रही चर्चा में आग में घी का काम किया दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण के एक बयान ने. एक इटरव्यू में जब उन्होंनें कहा कि दीपिका को अपनी शादी का फैसला खुद लेने की मेरी और से पूरी आजादी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement