Advertisement

दीप‍िका पादुकोण ने उड़ाया अपनी ही मास्क वाली फोटो का मजाक, शेयर किया फनी मीम

दीप‍िका पादुकोण ने अपनी ही फोटो का मजाक उड़ाते हुए फनी मीम शेयर किया है. इससे पहले भी वे कभी खुद के मेकअप का, कभी कान्स फिल्म फेस्ट‍िवल में अपने लुक्स का तो कभी पति रणवीर सिंह के साथ अपनी फोटोज पर फनी मीम शेयर कर चुकी हैं.

दीप‍िका पादुकोण दीप‍िका पादुकोण
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 14 जून 2020,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST

दीप‍िका पादुकोण ने हाल ही में सिल्वर फेस मास्क लगाए एक फोटो साझा की थी. इसमें उन्होंने लिखा था कि ये वीकेंड की तैयारी है. अब अपनी ही इस तस्वीर का मजाक उड़ाते हुए एक्ट्रेस ने फनी मीम शेयर किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसे डाला है.

मीम में एक तरफ काजू कतली है तो दूसरी तरफ सिल्वर फेस मास्क लगाए दीप‍िका की तस्वीर. काजू कतली के ऊपर 'काजू कतली' और दीप‍िका के फोटो पर काजू कतली प्रो मैक्स लिखा हुआ है. उन्होंने खुद ही अपनी फोटो को काजू कतली का प्रो मैक्स वर्जन बताया है. इससे पहले भी कई बार वे अपने मजाकिया व्यवहार का पर‍िचय दे चुकी हैं. कभी खुद के मेकअप का, कभी कान्स फिल्म फेस्ट‍िवल में अपने लुक्स का तो कभी पति रणवीर सिंह के साथ अपनी फोटोज पर दीप‍िका फनी मीम शेयर कर चुकी हैं.

Advertisement

लॉकडाउन में दीप‍िका ने ऐसे बिताया समय

इन दिनों दीप‍िका पादुकोण घर पर फुल एंजॉय कर रही हैं. वे अपना काफी समय आराम करने के अलावा कुकिंग में भी बिताती हैं. कई बार उन्होंने नई डिशेज बनाकर फैंस को अपनी कुक‍िंग स्क‍िल से रुबरू करवाया है. वहीं रणवीर भी उनका पूरा साथ रखते नजर आए हैं.

लॉकडाउन में अनुष्का शर्मा ने बनाए नए दोस्त, फोटो शेयर कर बताया

सिल्वर फेस मास्क लगाकर वीकेंड का स्वागत करने को तैयार दीप‍िका पादुकोण, Photo

वर्कफ्रंट की बात करें तो दीप‍िका की आने वाली फिल्म 83 है. इसमें वे कप‍िल देव (रणवीर सिंह) की पत्नी रोमी भाट‍िया के किरदार में नजर आएंगी. दीप‍िका की पिछली फिल्म छपाक थी, जिसमें उन्होंने एक एसिड अटैक पीड़‍िता का किरदार निभाया था. सुनने में आया था कि दीप‍िका अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए ऑनलाइन नरेशन भी सुन रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement