Advertisement

ऋषि कपूर से मिलने पहुंची रणबीर कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड दीप‍िका

न्यूयॉर्क में आयोज‍ित मेट गाला 2019 में जलवे ब‍िखेरने के बाद दीप‍िका पादुकोण ब‍िजी शेड्यूल से समय न‍िकालकर ऋषि कपूर और नीतू कपूर से मिलने पहुंची. दीप‍िका संग ब‍िताए खास पलों की तस्वीरें नीतू कपूर ने सोशल मीड‍िया पर शेयर की है.

ऋषि कपूर, नीतू कपूर संग दीप‍िका पादुकोण ऋषि कपूर, नीतू कपूर संग दीप‍िका पादुकोण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2019,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

न्यूयॉर्क में आयोज‍ित मेट गाला 2019 में जलवे ब‍िखेरने के बाद दीप‍िका पादुकोण ब‍िजी शेड्यूल से समय न‍िकालकर ऋषि कपूर और नीतू कपूर से मिलने पहुंची. दीप‍िका संग ब‍िताए खास पलों की तस्वीरें नीतू कपूर ने सोशल मीड‍िया पर शेयर की है.

नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें ऋषि कपूर और नीतू कपूर दीप‍िका संग मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. नीतू ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में ल‍िखा, बहुत शानदार शाम दीप‍िका के साथ.

Advertisement

बता दें ऋषि कपूर लंबे वक्त से न्यूयॉर्क में अपनी बीमारी का इलाज करा रहे हैं. उन्हें कौन सी बीमारी है इस बारे में पिछले दिनों फिल्ममेकर राहुल रवैल ने खुलासा किया था कि ऋषि कपूर कैंसर से पीड़ित थे, लेकिन अब वे कैंसर फ्री हैं. गंभीर बीमारी से जंग लड़ने के बाद ऋषि कपूर ने पहली बार कबूल किया है कि उन्हें कैंसर था. एक इंटरव्यू में ऋषि कपूर ने कैंसर से अपनी जंग का अनुभव शेयर किया है. ऋषि कपूर ने कहा- ''यूएस में मेरे 8 महीने का ट्रीटमेंट 1 मई को शुरू हुआ था. लेकिन मुझ पर भगवान की कृपा थी. अब मैं कैंसर फ्री हूं. मुझे बोन मैरो ट्रांसप्लांट करना है जिसमें कम से कम 2 महीने लगेंगे. बीमारी से छूटना बड़ी बात है और यह सब मेरे परिवार और मेरे फैंस की प्रार्थनाओं और दुआओं के कारण हुआ है. मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं.''

Advertisement

एक्टर ने कहा- "नीतू मेरे साथ चट्टान की तरह खड़ी रहीं. वरना खाने पीने के मामले में मुझ जैसे इंसान को हैंडल करना मुश्किल है. मेरे बच्चे रणबीर-रिद्धिमा ने मेरी परेशानियों को अपने कंधों पर उठाया. मुझ जैसे शख्स में धैर्य की बेहद कमी है. भगवान का मुझे धैर्य सिखाने का ये तरीका था. बीमारी से ठीक होना एक धीमी प्रक्रिया है. जिंदगी का गिफ्ट मिलना शानदार होता है."

दीप‍िका पादुकोण से पहले रणबीर कपूर अपने प‍िता से मिलने न्यूयॉर्क गए थे. रणबीर कपूर और दीप‍िका दोनों लंबे वक्त तक र‍िलेशन में रह चुक हैं लेकिन ब्रेकअप के बाद दोनों की दोस्ती कायम है. दीप‍िका ने साल 2018 में रणवीर स‍िंह संग शादी रचाई थी. बीते द‍िनों उनकी मेट गाला में अपीयरेंस चर्चा में रही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement