Advertisement

अब एसिड अटैक सर्वाइवर का रोल करेंगी दीपिका पादुकोण

बता दें कि मेघना मशहूर गीतकार गुलज़ार की बेटी हैं. हाल ही में उन्होंने राज़ी डायरेक्ट की थी, जिसको काफी सराहा गया था.

दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण
मोनिका गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

संजय लीला भंसाली की सुपरहिट फिल्म 'पद्मावत' के बाद एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अब मेघना गुलजार की अगली फिल्म में नजर आने वाली हैं. साथ ही वो इस फिल्म को प्रोड्यूस भी करेंगी.

मुंबई मिरर के मुताबिक, दीपिका पादुकोण मेघना गुलजार की फिल्म में नजर आएंगी. ये फिल्म तेजाब पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल पर आधारित होगी. बता दें कि इस फिल्म का टाइटल अभी तक फाइनल नहीं हुआ है.

Advertisement

प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए दीपिका ने कहा, "जब मैंने यह कहानी सुनी, तो मैं अंदर तक हिल गई. क्योंकि यह सिर्फ हिंसा की नहीं बल्कि ताकत, साहस, आशा, जीत की कहानी है. लक्ष्मी की कहानी ने मुझे बहुत प्रभावित किया और मैं ये फिल्म करने के लिए तैयार हो गई.'

मालूम हो कि लक्ष्मी ने अपने ऊपर हुए एसिड अटैक की घटना के बाद भी हिम्मत नहीं हारी और खुद को संभाला. लक्ष्मी अग्रवाल आज ‘स्टॉप एसिड अटैक’ नाम से अभियान चलाती हैं. वो इस प्रोग्राम की संस्थापक भी हैं और साथ ही एक प्यारी सी बच्ची की मां भी हैं.

दूसरी तरफ, जब मेघना से पूछा गया कि उन्होंने लक्ष्मी के रोल के लिए दीपिका क्यों चुना, तो उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस फिजिकली लक्ष्मी से मेल खाती हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement