Advertisement

कैप्टन कूल धोनी के साथ दीपिका पादुकोण का 'धन धना धन' डांस

दीपिका पादुकोण और कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी का एक डांस वीडियो सोशल मी‍डिया पर वायरल हो गया है.

IPL टीम के साथ दीपिका का डांस IPL टीम के साथ दीपिका का डांस
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

दीपिका पादुकोण और कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी का एक डांस वीडियो सोशल मी‍डिया पर वायरल हो गया है. पहली बार दीपिका पादुकोण जियो के आईपीएल एंथम सॉन्ग 'धन धना धन' पर चेन्नई सुपर किंग और मुंबई इंडियंस की टीम के साथ डांस करती नजर आ रही हैं.

क्रिकेट फैंस के लिए इस वीडियो में दीपिका के साथ ताल से ताल मिलाते हुए अपने पसंदीदा क्रि‍केटर महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और हार्दिक पांडया को देखना काफी मजेदार होगा. ये वीडियो इसलिए भी खास है क्योंकि पहली बार बॉलीवुड एक्ट्रेस अपने ग्लैमर के साथ आईपीएल कमर्श‍ियल में नजर आईं हैं. दीपिका पादुकोण ने इस एड शूट में गोल्डन-ब्लैक ड्रेस पहनी है. इस ड्रेस को हाई ब्लैक बूट के साथ कंप्लीट किया गया है. इस वीडियो को deepikalovez के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है.

Advertisement

दीपिका-रणबीर की तबियत हुई खराब, फैशन शो किया कैंसिल!

बता दें आईपीएल की शुरुआत 7 अप्रैल को हो गई है. आईपीएल का आगाज बॉलीवुड सेलेब त ऋतिक रोशन, वरुण धवन, जैकलीन, तमन्ना भाटिया की डांस परफॉर्मेंस के साथ हुआ. इस इवेंट में पहले रणवीर सिंह अपनी पॉवर पैक परफॉर्मेंस देने वाले थे. लेकिन शूटिंग के दौरान कंधे पर लगी चोट की वजह से उन्होंने ये शो कैंसिल कर दिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर को आईपीएल में अपनी 15 मिनट की परफॉर्मेंस के 5 करोड़ रुपये मिलने थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement