Advertisement

...तो इस कारण Cannes Film Festival में नजर नहीं आएंगी दीपिका

इस साल Cannes Film Festival में दीपिका पादुकोण नजर नहीं आएंगी. आप भी जानिए क्या है वजह...

दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण
BHASHA/स्वाति पांडे
  • मुंबई,
  • 25 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

दीपिका ने हाल ही में सौंदर्य प्रसाधन बनाने वाली कंपनी Loreal Prais के साथ एक अंतरराष्ट्रीय करार किया है जिसके तहत वह कंपनी की भारतीय ब्रांड के रूप में नजर आएंगी.

दीपिका बोलीं, हॉलीवुड फिल्मों के लिए बॉलीवुड नहीं छोड़ सकती

शुक्रवार को एचटी स्टाइल अवार्ड समारोह के दौरान दीपिका ने बताया कि 'पद्मावती' की शूटिंग में बिजी होने के कारण वो इस साल कान्स फिल्मोत्सव में शामिल नहीं हो सकेंगी.

Advertisement

 दीपिका की पॉपुलैरिटी सोनम और रितिक पर भारी

समारोह में अवॉर्ड जीतने वाली दीपिका ने कहा, अवॉर्ड जीतने का अनुभव हमेशा शानदार होता है. यह एक स्टाइल पुरस्कार है और यह दृश्य के पीछे काम करने वाले सभी लोगों को समर्पित है चाहे वह स्टाइलिस्ट या हेयरड्रेसर या मेकअप आर्टिस्ट यो या हमारे डायरेक्टर. मुझे लगता है कि हम में से हर किसी का अपना एक स्टाइल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement