Advertisement

इस खिलाड़ी की बायोपिक में दीपिका, क्या हाथ लगेगी जीत

चर्चा है कि दीपिका पादुकोण को पी वी सिंधू पर बनने वाली फिल्म के लिए साइन किया जाएगा. ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता पर सोनू सूद फिल्म बना रहे हैं...

पी वी सिंधू और दीपिका पी वी सिंधू और दीपिका
मेधा चावला/सिद्धार्थ हुसैन
  • ,
  • 02 मई 2017,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

खबर है कि ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता, पी वी सिंधू पर सोनू सूद एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. हालांकि अभी यह तय नहीं है कि इसमें किस एक्ट्रेस को साइन किया जाएगा. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा दीपिका पादुकोण के नाम की हो रही है.

सोनू सूद अपनी आने वाली फिल्म के लिए काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं. सोनू सूद को खुद भी स्पोर्ट्स से काफी लगाव है और वह जबरदस्त फिटनेस फ्रीक भी हैं. जब उनसे इस विषय में बात हुई तो उन्होंने बताया कि पी वी सिंधू पर बायोपिक बनाने का मन उन्होंने उनके ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के साथ ही बना लिया था.

Advertisement

कौन करेगी सिंधू का रोल
सोनू फिल्म के बारे में तो बात कर रहे हैं लेकिन अभी इस बात का खुलकर जवाब नहीं दे रहे कि फिल्म में मुख्य किरदार कौन सी एक्ट्रेस निभाएगी. हालांकि वह यह इशारा जरूर करते हैं कि पी वी सिंधु के किरदार में कोई बड़ी हीरोइन होगी और फिल्म की प्रोडक्शन वैल्यू भी कमाल की होगी. जहां तक अनुमान की बात है तो सूत्रों के अनुसार इस रेस में सबसे आगे नाम दीपिका पादुकोण का है. वैसे अनुष्का शर्मा और प्रियंका चोपड़ा के नाम भी चर्चा में है.

अच्छी बैडमिंटन प्लेयर हैं दीपिका
दीपिका के चांस इसलिये भी ज्यादा है क्योंकि वो खुद बहुत अच्छा बेडमिंटन खेलती हैं और उनके पिता प्रकाश पादुकोण बेडमिंटन के बहुत बड़े खिलाड़ी रहे हैं. सोनू का कहना है कि वह अगले 10 दिन में अपनी हिरोइन के नाम का खुलासा कर देंगे और साथ ही यह बताएंगे कि इस फिल्म के डायरेक्टर कौन होंगे.

Advertisement

साइना नेहवाल v/s पी वी सिंधु
एक तरफ सोनू सूद, पी वी सिंधु की कहानी पर लाने में लगे हैं वहीं दूसरी तरफ़ निर्देशक अमोल गुप्ते साइना नेहवाल पर बायोपिक बना रहे हैं. पहले दीपिका पादुकोण को इसी फिल्म में लेने की चर्चा थी लेकिन तय हुआ नाम श्रद्धा कपूर का. अब देखते हैं कि इन दोनों खिलाड़यों का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन कैसा रहता है!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement