Advertisement

बॉन्ड गर्ल की रेस में दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा भी?

चर्चा है कि हॉलीवुड में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाने के बाद अब दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा ने जेम्स बॉन्ड गर्ल के रोल की रेस में शामिल होने के लिए भी कमर कस ली है.

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2016,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा इनदिनों हॉलीवुड में अपने हुनर से लोगों को आकर्ष‍ित करती नजर आ रही हैं. जहां दीपिका हॉलीवुड फिल्म 'XXX: द जेंडर केज' से फैन्स को चकित करती नजर आ रही हैं वहीं प्रियंका ने भी 'क्वांटिको' की सफलता के बाद अब 'बेवॉच' फिल्म में अहम किरदार पाकर हॉलीवुड में अपने पांव जमाना शुरू कर दिए हैं.

Advertisement

हाल ही में यह भी खबर आई थी कि दीपिका पादुकोण ने टॉम क्रूज की फिल्म 'द ममी' के लिए भी ऑडिशन दिए थे. हालांकि बात बन नहीं पाई. लेकिन अब चर्चा है कि प्रियंका और दीपिका को अगली जेम्स बॉन्ड गर्ल के रोल के तौर पर लिए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि इस बारे में दोनों एक्ट्रेस की ओर से कोई भी इशारा नहीं मिल पाया है. बॉन्ड फ्रैंचाइसी की पिछली फिल्म 'स्पेक्टर' साल 2015 में रिलीज हुई थी. सुनने में आया कि बॉन्ड गर्ल के ड्रीम रोल के लिए दीपिका और प्रियंका एड़ी-चोटी का जोर लगाती हुई नजर आ रही हैं. इस बारे में बात करते हुए एक सूत्र ने Deccan Chronicle को बताया है कि दीपिका ने फिल्म XXX को ज्यादा से ज्यादा डेट्स दे दी हैं और वहीं प्रियंका भी 'क्वांटिको' की शूटिंग के बाद अब फिल्म 'बेवॉच' की शूटिंग में जुट गईं हैं. दोनों एक्टर्स की टीमें बेहतरीन काम कर रही हैं और इन स्टार्स को हॉलीवुड के जाने माने स्टूडियोज से अवगत भी करवा रही हैं. और ऐसा लग रहा है कि दोनों स्टार्स ने अपने एजेंट्स से यह साफ कह दिया है कि उनकी हॉलीवुड फिल्मों में छोटे-मोटे किरदारों में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है.

Advertisement

अगर वाकई दीपिका और प्रियंका को जेम्स बॉन्ड गर्ल बनने का मौका मिला तो यह अबतक की किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस के लिए सबसे बड़ा ब्रेक साबित हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement