Advertisement

15 साल बाद लौटेगा सिमी ग्रेवाल का शो, रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण होंगे पहले गेस्ट

सिमी ग्रेवाल अपने ऑइकॉनिक चैट शो Rendezvous with Simi Garewal से वापसी को तैयार हैं. इस शो के लौटने से फैंस एक्साइटेड हैं, लेकिन उन्हें इससे भी ज्यादा खुशी शो के पहले सेलेब्रिटी गेस्ट के बारे में जानकर होगी.

सिमी ग्रेवाल, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह सिमी ग्रेवाल, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

दिग्गज अदाकारा और मशहूर होस्ट सिमी ग्रेवाल जल्द ही अपने ऑइकॉनिक चैट शो Rendezvous with Simi Garewal से वापसी को तैयार हैं. टीवी पर 15 साल पहले सिमी के शो का आखिरी एपिसोड ऑनएयर हुआ था. इस शो के लौटने से फैंस एक्साइटेड हैं, लेकिन उन्हें इससे भी ज्यादा खुशी शो के पहले सेलेब्रिटी गेस्ट के बारे में जानकर होगी.

सिमी ग्रेवाल के शो में बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पहले गेस्ट होंगे. शादी के बाद कपल पहली बार किसी चैट शो में साथ नजर आएगा. मिड डे को दिए इंटरव्यू में सिमी ग्रेवाल ने कहा- ''मैंने कभी गेस्ट के नाम का खुलासा नहीं किया, जब तक कि शो ऑनएयर नहीं हुआ. पर मैं ये रिवील करना चाहती हूं कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने मेरे शो के लिए अपना पहला इंटरव्यू साथ में देने का वादा किया था.''

Advertisement

सिमी ग्रेवाल के शो के फॉर्मेट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. ये चैट शो सिमी ग्रेवाल के यू-ट्यूब चैनल पर प्रसारित किया जा सकता है. चैट शो के फॉर्मेट के बारे में एक्ट्रेस ने कहा- ''क्यों मैं शो का फॉर्मेट चेंज करूं और ज्यादा गॉसिप और गेम्स को इंट्रोड्यूस करूं? लोग गेम्स का रुख तब करते हैं जब वे बातचीत नहीं कर पाते. ये आसान तरीका है. किसी रिसर्च की जरूरत नहीं है. मेरा शो किसी शख्स को जानने से जुड़ा है.''

Rendezvous with Simi Garewal लोकप्रिय चैट शो रहा है. सिमी के इस शो में बड़े बड़े सेलेब्स गेस्ट बनकर पहुंचे थे. इनमें खेल, राजनीति, स्पोर्ट्स के दिग्गज शामिल रहे. अमिताभ बच्चन, जयललिता, ऋतिक रोशन, करीना कपूर, सैफ अली खान, शाहरुख खान, रेखा जैसे स्टार्स ने सिमी के शो में शिरकत की है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement